मतदान केंद्र को हुए रवाना कर्मी
मतदान केंद्र को हुए रवाना कर्मीफोटो. एसइ-1 इवीएम का जायजा लेते एसडीओ. एसई -2, एसई 3 गांधीनगर भवन से इवीएम प्राप्त करते कर्मी. शिवहर. विधानसभा चुनाव को संपन्न कराने को लेकर मतदान कर्मी बूथ के लिए शनिवार को प्रस्थान कर गये. स्थानीय गांधी नगर भवन में कर्मी के बीच इवीएम मशीन का वितरण किया गया. […]
मतदान केंद्र को हुए रवाना कर्मीफोटो. एसइ-1 इवीएम का जायजा लेते एसडीओ. एसई -2, एसई 3 गांधीनगर भवन से इवीएम प्राप्त करते कर्मी. शिवहर. विधानसभा चुनाव को संपन्न कराने को लेकर मतदान कर्मी बूथ के लिए शनिवार को प्रस्थान कर गये. स्थानीय गांधी नगर भवन में कर्मी के बीच इवीएम मशीन का वितरण किया गया. इस दौरान एसडीओ लालबाबू सिंह ने गांधीनगर भवन में जाकर वितरण कार्यक्रम का जायजा लिया. लोकतंत्र के इस महापर्व को संपन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी तैयारी कर चुकी है. सूर्योदय के साथ ही एक नवंबर को लोग सात बजे मतदान के लिए बूथों पर पहुंच जायेंगे. मतदान तीन बजे तक होगा.