तैयारी पूरी, कर्मी रवाना, मतदान आज

तैयारी पूरी, कर्मी रवाना, मतदान आज फोटो नंबर-3 व 4 मतदान सामग्री के लिए अपनी बारी का इंतजार करते कर्मी, 5,6 व 7 इवीएम के साथ बूथ पर जाते कर्मी, 8 इवीएम का मिलान करते कर्मी, 9 बूथों के संबंध में जानकारी लेते पुलिस अधिकारी, 10 मतदान सामग्री लेने के बाद प्यास बुझाती महिला कर्मी, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2015 6:52 PM

तैयारी पूरी, कर्मी रवाना, मतदान आज फोटो नंबर-3 व 4 मतदान सामग्री के लिए अपनी बारी का इंतजार करते कर्मी, 5,6 व 7 इवीएम के साथ बूथ पर जाते कर्मी, 8 इवीएम का मिलान करते कर्मी, 9 बूथों के संबंध में जानकारी लेते पुलिस अधिकारी, 10 मतदान सामग्री लेने के बाद प्यास बुझाती महिला कर्मी, 11 प्रखंड कार्यालय से मतदान सामग्री लेकर जाते कर्मी, 12 बूथ की ओर रवाना होते पुलिस कर्मी, 13 बेडिंग के साथ बूथ पर जाते सुरक्षा कर्मी सीतामढ़ी/डुमरा. जिले के आठ विधानसभा क्षेत्रों में रविवार को मतदान होना है. मतदान सुबह सात बजे से शुरू होगा. तीन विस क्षेत्रों में अपराह्न तीन बजे तक तो पांच विस क्षेत्रों में पांच बजे तक मतदान होगा. नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के चलते तीन विस में मतदान का समय तीन बजे तक ही रखा गया है. जिला प्रशासन के स्तर से मतदान की सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. 2059 बूथों पर पड़ेंगे वोट सभी आठ विस क्षेत्रों में कुल 2059 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. सबसे अधिक बूथ रीगा व बाजपट्टी विस क्षेत्र में 271-271 तो सबसे कम 223 बूथ बेलसंड विस क्षेत्र में हैं. सबसे अधिक वोटर सुरसंड में एवं सबसे कम वोटर बेलसंड विस में हैं. सबसे अधिक व कम महिला वोटर इन्हीं दोनों विस क्षेत्रों में हैं. जिले में अब तक 86.76 फीसदी वोटरों को मतदाता परची मिल चुकी है. सबसे अधिक रून्नीसैदपुर प्रखंड के 98.60 फीसदी वोटरों को मतदाता परची मिला है. चुनाव मैदान में 131 प्रत्याशी चुनाव मैदान में कुल 131 प्रत्याशी हैं. सबसे अधिक बाजपट्टी में 22 एवं सबसे कम बथनाहा में 12 प्रत्याशी हैं. मतदान के बाद उक्त प्रत्याशियों का भाग्य इवीएम में बंद हो जायेगा. आठ नवंबर को मतगणना के बाद यह साफ हो जायेगा कि वोटरों ने किन-किन प्रत्याशियों को अपना प्रतिनिधि चुना. बहरहाल, प्रत्याशियों की धड़कने अभी से ही तेज हो गयी है. बूथों की ओर कर्मी रवाना मतदान को ले कर्मी शनिवार को बूथों के लिए रवाना हो गये. जिला मुख्यालय, डुमरा में पूरे दिन भर महिला व पुरुष कर्मियों के साथ ही सुरक्षाकर्मियों की भाग-दौड़ लगी रही. डुमरा प्रखंड कार्यालय परिसर में कर्मियों को मतदान सामग्री देने के लिए बकायदा टेंट लगाया गया था. सुबह से ही कर्मी वहां पहुंचने लगे थे. एक-एक कर सभी पीठासीन पदाधिकारी को मतदान सामग्री व आयोग के दिशा-निर्देशों से संबंधित कागजात दिये गये. नक्सल क्षेत्र में 597 बूथ जिले में नक्सलियों की पैठ बढ़ने के साथ ही नक्सल प्रभावित बूथों की संख्या में इजाफा होते जा रहा है. यह जान कर हैरानी होगी कि 2059 में से 597 बूथ नक्सल प्रभावित क्षेत्र में हैं. इस तरह नक्सल क्षेत्रों के बूथों पर शांतिपूर्ण मतदान संपन्न करा लेना प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती से कम नहीं है. प्रशस्ति पत्र देने की घोषणा तमाम बूथों पर सबसे पहले मतदान करने वाले वोटरों को प्रशासन की ओर से प्रशस्ति पत्र दिया जायेगा. वोट करने के बाद बूथ पर ही पीठासीन पदाधिकारी संबंधित वोटर को प्रशस्ति पत्र उपलब्ध करा देंगे. इधर, मतदान में पहली बार वीवी पैट मशीन का उपयोेग किया जा रहा है. वैसे इसका लाभ सिर्फ सीतामढ़ी विस क्षेत्र के वोटरों को ही मिल सकेगा. इस विस के सभी 255 बूथों पर यह मशीन लगा रहेगा. इसके माध्यम से वोटर यह देख सकेंगे कि वे जिस प्रत्याशी को वोट किये हैं, उसके नाम पर वोट पड़ा अथवा नहीं.

Next Article

Exit mobile version