याद किये गये इंदिरा व सरदार पटेल

याद किये गये इंदिरा व सरदार पटेलबंजरिया स्थित जिला कांग्रेस कमिटि के कार्यालय हुआ कार्यक्रमपूर्व प्रधान मंत्री का शहादत दिवस व सरदार बल्लभ भाई पटेल की मनी जयंतीपटेल सेवा संघ व जदयू ने पटेल की प्रतिमा पर किया माल्यापर्णमोतिहारी. भारत के पूर्व प्रधान मंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी का शहादत दिवस व लौह पुरूष सरदार बल्लभ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2015 6:52 PM

याद किये गये इंदिरा व सरदार पटेलबंजरिया स्थित जिला कांग्रेस कमिटि के कार्यालय हुआ कार्यक्रमपूर्व प्रधान मंत्री का शहादत दिवस व सरदार बल्लभ भाई पटेल की मनी जयंतीपटेल सेवा संघ व जदयू ने पटेल की प्रतिमा पर किया माल्यापर्णमोतिहारी. भारत के पूर्व प्रधान मंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी का शहादत दिवस व लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती मनायी गयी. इन दोनों नेताओं के आर्दशों पर विस्तार से वक्ताओं ने चर्चा की और कहा कि देश की खुशहाली के लिए दी गयी कुर्बानी को भुलाया नही जा सकता. कार्यक्रम की अध्यक्षता कांग्रेस के जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र शुक्ल ने की जबकि मौके पर शशिकांत मिश्रा,तनवीर खां, मुनमुन जायसवाल,ओसैदुर्रहमान खां,विनय उपाध्याय, टोबू शर्मा, ईशा रमेश, सुधा रमेश व बच्ची पाण्डेय आदि उपस्थित थे. दूसरी तरफ जदयू व पटेल सवा संघ द्वारा सरदार पटेल की जयंती मनायी गयी.जदयू द्वारा पटेल की प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया गया और उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया गया.मौके पर जदयू नेता दीपक पटेल, महागठबंधन के प्रत्याशी विनोद कुमार श्रीवास्तव,पार्टी जिलाध्यक्ष प्रो दिनेश चन्द्र प्रसाद,रंजन भारती,योगेन्द्र बैठा,धीरज चन्द्रवंशी मुन्ना पासवान आदि उपस्थित थे.वहीं पटेल सेवा संघ द्वारा आयोजित जयंती समारोह की अध्यक्षता तपस्या पटेल ने की . जबकि मौके पर प्रो जगदीश विद्रोही, दीपक पटेल,डा सच्चिदानंद पटेल,राजेश्वर प्रसाद, नसीमा खातून,लाल बाबू यादव व महेन्द्र प्रसाद पटेल समेत बड़ी संख्या में संघ के लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version