हरी खाद कार्यक्रम के तहत किसानो के बीच 584 क्विंटल ढैंचा बीज का होगा वितरण, आवेदन शुरू
जैविक खेती को बढ़ावा देने के उद्देश्य से वित्तीय वर्ष 2024-25 में हरी खाद कार्यक्रम के तहत 584 क्विंटल ढैंचा की बीज वितरण किया जायेगा.
डुमरा. जैविक खेती को बढ़ावा देने के उद्देश्य से वित्तीय वर्ष 2024-25 में हरी खाद कार्यक्रम के तहत 584 क्विंटल ढैंचा की बीज वितरण किया जायेगा. यह बीज किसानों को 90 फीसदी अनुदानित दर पर उपलब्ध कराया जायेगा. इसके लिए किसानों को 10 जून तक ऑनलाइन पोर्टल पर आवेदन करना होगा. कृषि विभाग इसको लेकर प्रखंडवार बीज विक्रेताओं को सूचीबद्ध कर दी है, ताकि किसानों को सहजता के साथ उनके ही प्रखंड में ढैंचा का बीज उपलब्ध कराया जा सके. बताया गया कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य जैविक खेती को बढ़ावा देने व पर्यावरण एवं जल को प्रदूषण से बचाना है. साथ ही विषमुक्त सब्जी का उत्पादन करना, मिट्टी के स्वास्थ्य की रक्षा व मिट्टी में उपलब्ध लाभदायक जीवाणुओं का संरक्षण करना है. जिससे किसानों को लागत मूल्य में कमी आएगी व उत्पाद का अधिक मूल्य मील सकेगा. साथ ही उनकी आय में वृद्धि सुनिश्चित किया जा सकेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है