राष्ट्र के प्रति समर्पित थे सरदार पटेल : नागेंद्र

राष्ट्र के प्रति समर्पित थे सरदार पटेल : नागेंद्र फोटो-26 समारोह में उपस्थित लोगलोहिया आश्रम में मनी सरदार पटेल की 140 वीं जयंतीउपस्थित लोगों ने पटेल के व्यक्तित्व का किया बखानसीतामढ़ी. देश के प्रथम गृहमंत्री लौहपुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती पर शनिवार को स्थानीय लोहिया आश्रम में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2015 7:24 PM

राष्ट्र के प्रति समर्पित थे सरदार पटेल : नागेंद्र फोटो-26 समारोह में उपस्थित लोगलोहिया आश्रम में मनी सरदार पटेल की 140 वीं जयंतीउपस्थित लोगों ने पटेल के व्यक्तित्व का किया बखानसीतामढ़ी. देश के प्रथम गृहमंत्री लौहपुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती पर शनिवार को स्थानीय लोहिया आश्रम में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता प्रो अमर सिंह ने की. अपने संबोधन में नागेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि सरदार पटेल अपने अद्भुत गुणों के कारण आज भी देश का नेतृत्व किये जाने के काबिल माने जाते हैं. स्वतंत्र देश की पहली सरकार के गृहमंत्री के रुप में उन्होंने राष्ट्रीय एकीकरण का महान काम पूरा किया. वहीं अपने से कई मामलों में असहमत प्रधानमंत्री पंडित नेहरू के साथ सुचारु रुप से सरकार चलायी. यह नेहरू एवं पटेल के लोकतंत्र एवं राष्ट्र निर्माण के प्रति महान सर्मपण को प्रकट करता है. वरीय नेता रमेश कुमार ने आजादी के आंदोलन के नेता एवं देश के गृहमंत्री के रुप में उनके महत्वपूर्ण योगदान को याद किया. अधिवक्ता ईश्वर चंद्र मिश्र ने सरदार पटेल को इतिहास के पन्नों से विस्मृत करने को आपराधिक षडयंत्र करार दिया. मौके पर पूर्व सांसद सीताराम यादव, राम ईश्वर महतो, सुनील कुशवाहा, शोभा देवी, अबीदुर्रहमान मुन्ने, नेहाल अहमद, डॉ शशि रंजन समेत अन्य लोग उपस्थित थे. सरदार पटेल का व्यक्तित्व अनुकरणीयउधर आम आदमी पार्टी के नगर परिषद् संयोजक अजय गोयल के आवास पर संजय कुमार साह की अध्यक्षता में सरदार पटेल की 140 वीं जयंती मनायी गयी. वक्ताओं ने कहा कि सरदार पटेल का व्यक्तित्व अनुकरणीय है. मौके पर शशि कुमार सिंह, भिखारी शर्मा, कृष्ण किशोर, चंचल मंडल, भगवान यादव, ओमप्रकाश, रवि कुमार, रंजीत पांडेय, सोहन बैठा, अजय गोयल, संजय साह समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version