चुनावी रंजिश में युवक को जख्मी किया

चुनावी रंजिश में युवक को जख्मी किया चार कार्यकर्ताओं की बाईक छीनी.सीतामढ़ी. बथनाहा थाना क्षेत्र के हरिबेला गांव में शुक्रवार की शाम एक दल के समर्थक युवक को मारपीट कर जख्मी कर दिया गया. जख्मी दिग्घी गांव निवासी शशि भूषण कुमार का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया. नगर थाना पुलिस ने जख्मी का बयान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2015 8:13 PM

चुनावी रंजिश में युवक को जख्मी किया चार कार्यकर्ताओं की बाईक छीनी.सीतामढ़ी. बथनाहा थाना क्षेत्र के हरिबेला गांव में शुक्रवार की शाम एक दल के समर्थक युवक को मारपीट कर जख्मी कर दिया गया. जख्मी दिग्घी गांव निवासी शशि भूषण कुमार का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया. नगर थाना पुलिस ने जख्मी का बयान दर्ज किया है, जिसमें हरिबेला गांव निवासी पुरुषोत्तम कुमार, राजेंद्र महासेठ व सत्येंद्र कुमार के अलावा 8-10 अज्ञात को आरोपित किया है. बताया है कि वह शुक्रवार को चुनाव प्रचार के अंतिम दिन जन संपर्क के बाद सोनबरसा प्रखंड के कन्हौली पंचायत के मुखिया लालबाबू मंडल, बथनाहा के महुआवा पंचायत के पूर्व मुखिया लालबाबू भगत, उमाशंकर गांई समेत अन्य कार्यकर्ताओं के साथ सुरगहियां गांव में एक जनप्रतिनिधि से मिलने गया था. विचार-विमर्श के बाद सभी लोग बाईक से हरिबेला गांव के रास्ते अपने-अपने घर लौट रहा था. कुछ लोग आगे निकल गया था व कुछ लोग पीछे छूट गया था. इसी बीच आरोपित लोगों ने विनोद हाथी के साथ बाइक से लौट रहे शशि भूषण कुमार के अलावा किशोरी महतो, राज किशोर गांई व पुकार सहनी को आरोपितों ने घेर कर आरोपितों ने चारों लोगों की बाइक छीन ली. विरोध करने पर शशि भूषण कुमार को डंडा से प्रहार कर जख्मी कर दिया व जेब से 1 हजार रूपये व चेन छीन लिया.

Next Article

Exit mobile version