16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

585 लीटर शराब व तीन बाइक जब्त, एक तस्कर गिरफ्तार, नौ फरार

थाने की पुलिस टीम ने गुप्त सूचना पर मुसहरी गांव के सरेह में छापेमारी कर भारी मात्रा में नेपाल में निर्मित देसी सौंफी शराब बरामद की है.

परसौनी. थाने की पुलिस टीम ने गुप्त सूचना पर मुसहरी गांव के सरेह में छापेमारी कर भारी मात्रा में नेपाल में निर्मित देसी सौंफी शराब बरामद की है. कुल 585 लीटर नेपाली सौंफी शराब बरामद की गयी है. वहीं, मौके से एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के अनुसार, सूचना मिली थी कि लव पासवान, गौरव कुमार, गोविंद कुमार, मुरारी पासवान सहित अन्य साथियों के साथ मुसहरी सरेह में भारी मात्रा में शराब रख कर बिक्री कर रहा है. इसके बाद तस्करों की गिरफ्तारी को लेकर प्रशिक्षु पुअनि सोनम कुमारी के नेतृत्व में पुलिस टीम वहां पहुंची. जहां पुलिस को मौके पर आते देख तस्कर इधर-उधर भागने लगे. इसी दौरान पुलिस ने तीन बाइक व भारी मात्रा में शराब के साथ एक तस्कर को पकड़ा गया. साथ ही अन्य नौ तस्कर नदी में पानी का फायदा उठा कर भाग निकले. गिरफ्तार तस्कर की पहचान मुसहरी वार्ड नंबर एक निवासी रामबली पासवान के पुत्र लव पासवान के रूप में हुई है. थानाध्यक्ष ओमपुकार प्रिय ने बताया कि तस्कर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया है. इस मामले में बिहार मद्य निषेध व उत्पाद अधिनियम की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी में गिरफ्तार तस्कर के अलावा अवधेश पासवान, राजू पासवान, राजा पासवान, गौरव कुमार, गोविंद कुमार, गोलू कुमार, अवधेश राय, मुरारी पासवान, मो आलम को आरोपित किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें