कांग्रेस प्रत्याशी व सीआरपीएफ में नोक-झोंक
कांग्रेस प्रत्याशी व सीआरपीएफ में नोक-झोंक (रीगा विधानसभा क्षेत्र) फोटो नंबर- 63 प्रावि सेंदुरिया पर कतार में लगे वोटर, 64 एक बूथ पर लगा तिरपाल व वोटर, 65 नेत्रहीन मुरलीधर झा, 66 शारदा देवी, 67 जौहरीमल बूथ पर युवा वोटर, 68 कैलशिया देवी, 69 प्रशस्ति पत्र के साथ युवा वोटर अनिल, 70 प्रशस्ति पत्र के […]
कांग्रेस प्रत्याशी व सीआरपीएफ में नोक-झोंक (रीगा विधानसभा क्षेत्र) फोटो नंबर- 63 प्रावि सेंदुरिया पर कतार में लगे वोटर, 64 एक बूथ पर लगा तिरपाल व वोटर, 65 नेत्रहीन मुरलीधर झा, 66 शारदा देवी, 67 जौहरीमल बूथ पर युवा वोटर, 68 कैलशिया देवी, 69 प्रशस्ति पत्र के साथ युवा वोटर अनिल, 70 प्रशस्ति पत्र के साथ कृष्ण वल्लभ प्रसाद सिंह, रीगा विस क्षेत्र का भी चुनाव कम रोचक नहीं है. इस क्षेत्र में चुनाव प्रचार के लिए राहुल गांधी व गृहमंत्री राजनाथ सिंह भी आये थे. वोट का प्रतिशत बढ़ने से प्रशासन को संतोष है. — वर्ष 2010 में 53.09 फीसदी मतदान — वर्ष 2015 में 57.69 फीसदी मतदान बैरगनिया/सुप्पी/रीगा. रीगा विस क्षेत्र में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हो गया. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच निष्पक्ष रूप से मतदान करा लेना प्रशासन के लिए एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है. विस क्षेत्र में कुल 282179 वोटर हैं. 271 बूथ है. भकुरहर गांव स्थित बूथ पर कांग्रेस प्रत्याशी अमित कुमार टुन्ना व सीआरपीएफ में नोक-झोंक हो गयी. थानाध्यक्ष संजीव कुमार मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों को शांत कराये. पुलिस ने किया बल प्रयोग बैरगनिया के मध्य विद्यालय, पताहीं में तीन बूथ क्रमश: 62, 63 व 64 था. कुछ वोटरों की शिकायत थी कि कुछ लोग मतदान को प्रभावित कर रहे हैं. शिकायत पर सीआरपीएफ जवानों ने हल्का बल प्रयोग किया. बैरगनिया प्रखंड में कुल 79 बूथ है. बीडीओ आशुतोष आनंद ने बताया कि 52 फीसदी मतदान हुआ है. विलंब से हुआ मतदान बूथ नंबर-26 पर वोटर कतार में खड़े थे. इवीएम को ठीक किया जा रहा था. इसे ठीक करने में एक घंटा लग गया. फलत: निर्धारित समय से एक घंटा बाद वोटिंग शुरू हुई. बड़हरवा बूथ पर भी इवीएम की खराबी के चलते विलंब से मतदान शुरू हुआ. सुप्पी प्रखंड के 72 बूथों पर मतदान हुआ. बूथ नंबर-80 पर 43.45 एवं बूथ नंबर-81 पर 53.99 फीसदी मतदान हुआ. मॉडल बूथ पर सुविधा नहीं सुप्पी में मध्य विद्यालय, ससौला बालक पर बूथ नंबर-119 व 120 था. यह दोनों मॉडल बूथ था. इस बूथ पर रौशनी, पेयजल व शौचालय की सुविधा तो थी, पर वोटरों के बैठने के लिए एक अदद कुरसी तक नहीं था. सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ अंजना कुमारी ने शांतिपूर्ण मतदान पर संतोष व्यक्त किया है. बताया कि प्रखंड में 52.15 फीसदी मतदान हुआ. युवा वोटरों में काफी उत्साह पिछले दो-तीन चुनावों से वोटिंग करते आ रहे युवा खुश तो थे ही, इनसे अधिक वैसे युवा वोटर अधिक प्रसन्न नजर आ रहे थे, जिन्हें पहली बार वोटिंग करने का मौका मिला था. युवा वोटर लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी सहभागिता देकर अपने को गौरवान्वित महसूस कर रहे थे. प्रशस्ति पत्र पाकर खुश इस बार के चुनाव में सबसे पहले वोटिंग करने वाले वोटरों को प्रशस्ति पत्र दिया गया. इसे ले प्रशासन की काफी सराहना की जा रही है. जिसे भी यह प्रशस्ति पत्र मिला वह फूले नहीं समा रहा था. सुप्पी के प्राथमिक विद्यालय, छोड़हिया बूथ नंबर-127 पर एलआइसी के सेवानिवृत्त वरीय अधिकारी 64 वर्षीय कृष्ण वल्लभ सिंह ने सबसे पहले वोट किया और प्रशस्ति पत्र हासिल किया. रीगा के बूथ नंबर-165 पर सबसे पहले अनिल कुमार ने मतदान किया और पीठासीन पदाधिकारी से प्रशस्ति पत्र हासिल किया. साइकिल से आयी वृद्धा मसहां नरोत्तम गांव की वृद्धा कैलसिया देवी चल नहीं सकती है, पर वोट करने के लिए बूथ पर जरूर पहुंच गयी. यह अलग बात है कि उसे बूथ तक आने के लिए साइकिल का सहारा लेना पड़ा. परिजन ने उसे साइकिल पर बैठा कर बूथ पर लाया और वोटिंग करवाया. शारदा के जज्बे को सलाम आदमवान गांव की वृद्धा शारदा देवी जब बूथ नंबर- 26 पर वोट देने पहुंची तो वहां पूर्व से मौजूद हर लोग वृद्धा के जज्बे को सलाम करने लगे. परिवार के करीब दर्जन भर सदस्यों के साथ पैदल धीरे-धीरे चल शारदा देवी बूथ पर पहुंची. उसकी उम्र व वोट के प्रति उसके जज्बे की बूथ पर चर्चा होती रही. सेखौना के वृद्ध शशिकांत जायसवाल पोता के साथ वोट देने पहुंचे थे. बॉटम के लिए :-युवाओं के लिए मुरलीधर झा प्रेरणा बैरगनिया. इस बार के चुनाव में पुरुषों की अपेक्षा महिला वोटर बढ़-चढ़ कर मतदान में हिस्सा ली. और तो और वृद्ध व वृद्धा वोटर भी लोकतंत्र के इस महापर्व में शरीक होने से अपने को रोक नहीं पाये. मुरलीधर झा से युवा वर्ग प्रेरणा ले सकते हैं. आदमवान गांव के वृद्धा श्री झा दोनों नेत्र गंवा चुके हैं. वे देख नहीं सकते, पर वोट के प्रति उनके जज्बे में कोई कमी नहीं आयी है. वे बूथ नंबर-26 पर पोता के साथ जाकर मतदान किये. बता दें कि श्री झा रिटायर शिक्षक हैं.