डीएम ने खुद संभाली कंट्रोल रूम की कमान

डीएम ने खुद संभाली कंट्रोल रूम की कमान फोटो नंबर-71, कंट्रोल में डीएम व अन्य डुमरा. सुबह के 6 बजे डीएम राजीव रौशन समाहरणालय पहुंचे. वे सीधे जिला नियंत्रण कक्ष का मुआयना कर अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में बैठ गये. इसी बीच मोबाइल पर सीतामढ़ी विस के बूथ संख्या-15 से शिकायत मिली कि कोई बटन दबाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 1, 2015 8:22 PM

डीएम ने खुद संभाली कंट्रोल रूम की कमान फोटो नंबर-71, कंट्रोल में डीएम व अन्य डुमरा. सुबह के 6 बजे डीएम राजीव रौशन समाहरणालय पहुंचे. वे सीधे जिला नियंत्रण कक्ष का मुआयना कर अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में बैठ गये. इसी बीच मोबाइल पर सीतामढ़ी विस के बूथ संख्या-15 से शिकायत मिली कि कोई बटन दबाने पर फुल छाप ही बज रहा है. डीएम ने सेक्टर मजिस्ट्रेट से जांच कराया. इसी बीच नियंत्रण कक्ष को बूथ नंबर-169,12,13,70,194 व 34 समेत अन्य जगहों की इभीएम मशीन खराब रहने की शिकायत मिलने लगी. एक-दूसरे पर लगाया आरोपनियंत्रण कक्ष को बूथ संख्या 214 से शिकायत मिली कि सेक्टर मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात सहायक अभियंता साकेत कुमार रौशन पुलिस पदाधिकारी को छोड़ कर भाग गये है. मजिस्ट्रेट के जांच करने पर बताया गया कि सहायक अवर निरीक्षक सुरेंद्र राय खुद भाग कर गलत आरोप लगा रहे हैं. इसी प्रकार पूर्व विधायक रामनरेश यादव ने बूथ नंबर-149, 151, 117 व 118 समेत 13 मतदान केंद्र पर फरजी मतदान करने का आरोप लगाया. इधर, बाजपट्टी विस क्षेत्र के बूथ संख्या-75 से एक व्यक्ति द्वारा 10-10 मतदान करने की शिकायत की गयी. जांच में गलत पाया गया. कंट्रोल रूम में एसी डीएन मंडल, डीडीसी ए रहमान, कुमारिल सत्यनंदन, निवेदिता कुमारी व प्रेम प्रकाश समेत अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version