सीतामढ़ी : लोकतंत्र के महापर्व में आहूति देने शहर से गांव पहुंच कर मतदान करने का भी जज्बा देखा गया. आम तौर पर चुनाव के दिन ट्रेन में सवारी कम होने की आशंका व्यक्त की जाती है, लेकिन रविवार की सुबह मतदाताओं में मतदान के प्रति उत्साह इस आशंका को समाप्त कर दिया.
सीतामढ़ी से लेकर मुजफ्फरपुर, मधुबनी, दरभंगा, पटना, भागलपुर समेत अन्य जगहों पर रहनेवाले इलाके के मतदाता पूरे परिवार के साथ मतदान करने अपने गांव पहुंचे थे. दरभंगा से रक्सौल जानेवाली ट्रेन में सवार नगर के रिवर वैली मुहल्ला निवासी पंकज कुमार सिंह उर्फ मुन्ना मूल रुप से सुप्पी प्रखंड के छौरहिया गांव के रहनेवाले हैं. वह सुबह मतदान करने गांव पहुंचे थे,
वहां के मतदाता सूची में उनका नाम दर्ज है. उन्होंने प्रभात खबर को बताया कि लोकतंत्र के महापर्व में मतदान जरूरी नहीं बल्कि अनिवार्य है. हर किसी को मतदान करना जरूरी समझना चाहिए. इसी उद्देश्य से वह गांव पहुंचे हैं तथा मतदान किये हैं. जिला यक्ष्मा कार्यालय में पदस्थापित रणधीर कुमार सिंह अपने परिवार के साथ गांव पहुंच कर मतदान में भाग लिया.
उनका कहना है कि मतदान राज्य में विकासोन्मुखी सरकार बनाने के लिए जरूरी है. लोकतंत्र में प्रत्येक जनता को पांच साल पर यह अवसर मिलता है, लिहाजा वह इस अवसर को गंवाना नहीं चाहते हैं. प्रशांत कुमार, बैरगनिया निवासी आमोद मंडल, घरवारा निवासी रघुवीर झा, मोहिनी मंडल निवासी सुजीत कुमार, मनोहर कुमार, विजय कुमार, गायत्री देवी, कौशल्या देवी, आस नारायण सिंह भी परिवार के साथ पहुंच कर अपने-अपने गांव में महापर्व में आहूति दी.