सीढ़ी से गिर कर सेक्टर मजिस्ट्रेट घायल
बोखड़ा : प्रखंड कार्यालय पर सेक्टर मजिस्ट्रेट विजय कुमार झा रविवार को मतदान के दौरान सीढ़ी से गिर कर गंभीर रुप से घायल हो गये. उन्हें नाक व सिर में चोटे आयी है. बीडीओ महेश्वर पंडित ने चिंतित होते हुए पीएचसी प्रभारी डॉ एजाज अहमद को सूचना दी. चिकित्सकों ने श्री झा को खतरे से बाहर बताया है. बताया जाता है कि तनाव के कारण वह गश खाकर गिर गये थे.