बज्रगृह के सुरक्षा को ले प्रशासन चौकस

बज्रगृह के सुरक्षा को ले प्रशासन चौकस फोटो. एसई-1 इवीएम जमा कराने के लिए काउंटर पर मौजूद मतदानकर्मी. एसई -2 बज्रगृह की सुरक्षा में जवान.शिवहर. मतदान के बाद इवीएम मशीन को जिला उपभोक्ता कार्यालय भवन बज्रगृह में रखा गया है. जहां सुरक्षा को लेकर 40 जवानों की तैनाती की गयी है, जिसमें बीएमपी के दो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2015 6:58 PM

बज्रगृह के सुरक्षा को ले प्रशासन चौकस फोटो. एसई-1 इवीएम जमा कराने के लिए काउंटर पर मौजूद मतदानकर्मी. एसई -2 बज्रगृह की सुरक्षा में जवान.शिवहर. मतदान के बाद इवीएम मशीन को जिला उपभोक्ता कार्यालय भवन बज्रगृह में रखा गया है. जहां सुरक्षा को लेकर 40 जवानों की तैनाती की गयी है, जिसमें बीएमपी के दो सेक्सन फोर्स व सीआइएसफ के 28 जवानों की तैनाती की गयी है. मतगणना 8 नवंबर को गांधी नगर भवन में होगी. इधर मतदान के बाद 1 नवंबर को इवीएम मशीन को जमा करने के लिए विभिन्न काउंटरों पर भीड़ रही.

Next Article

Exit mobile version