शराब परोसते तीन लाइन होटल कर्मी गिरफ्तार
शराब परोसते तीन लाइन होटल कर्मी गिरफ्तार बथनाहा. सरकारी पाबंदी व निषेधाज्ञा के बावजूद शराब बेचने के आरोप में पुलिस ने रविवार को चुनाव के दौरान थाना क्षेत्र के टंडसपुर गांव स्थित ओम श्री लाइन होटल में छापेमारी कर तीन कर्मियों को गिरफ्तार कर लिया. पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि […]
शराब परोसते तीन लाइन होटल कर्मी गिरफ्तार बथनाहा. सरकारी पाबंदी व निषेधाज्ञा के बावजूद शराब बेचने के आरोप में पुलिस ने रविवार को चुनाव के दौरान थाना क्षेत्र के टंडसपुर गांव स्थित ओम श्री लाइन होटल में छापेमारी कर तीन कर्मियों को गिरफ्तार कर लिया. पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि वे चुनावी गश्ती पर थे. इस दौरान सूचना मिली कि उक्त लाइन होटल पर सरकारी पाबंदी के बावजूद होटल मालिक व कर्मियों द्वारा कुछ असामाजिक तत्वों को होटल में बैठा कर शराब परोस रहा है. सत्यापन के लिए छापेमारी करने के दौरान होटल मालिक व कर्मी शराब की बोतल छिपाने लगा. मना करने पर पुलिस के साथ कर्मियों द्वारा दुर्व्यवहार भी किया गया. होटल मालिक कमलेश कुमार सिंह व अन्य ग्राहक भागने में कामयाब रहा, जबकि तीन कर्मियों को पुलिस बलों ने खदेड़ कर पकड़ लिया. गिरफ्तार होटल कर्मी क्रमश: स्थानीय भरत राय के पुत्र संतोष कुमार, नानपुर थाना क्षेत्र के बतरा गांव निवासी मौजे राय के पुत्र भिखारी राय व सुरसंड थाना क्षेत्र के परसा गांव निवासी जगदीश साह के पुत्र अमरजीत कुमार पर थानाध्यक्ष श्री शर्मा के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया.