वीरगंज पुलिस फायरिंग के विरोध में प्रदर्शन

वीरगंज पुलिस फायरिंग के विरोध में प्रदर्शन फोटो-7, 8 गौर में प्रदर्शन करते यादव समुदाय के लोगनेपाल में मधेश आंदोलन 80 वें दिन भी जारीगौर में सड़क पर उतरे यादव समुदाय के सैकड़ों लोगग्रामीण इलाकों में भी वीरगंज गोलीकांड का विरोधप्रतिनिधि, बैरगनिया. सीमावर्ती नेपाल के रौतहट में मधेश आंदोलन सोमवार को 80 वें दिन भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2015 7:14 PM

वीरगंज पुलिस फायरिंग के विरोध में प्रदर्शन फोटो-7, 8 गौर में प्रदर्शन करते यादव समुदाय के लोगनेपाल में मधेश आंदोलन 80 वें दिन भी जारीगौर में सड़क पर उतरे यादव समुदाय के सैकड़ों लोगग्रामीण इलाकों में भी वीरगंज गोलीकांड का विरोधप्रतिनिधि, बैरगनिया. सीमावर्ती नेपाल के रौतहट में मधेश आंदोलन सोमवार को 80 वें दिन भी जारी रहा. जिला मुख्यालय गौर में यादव समुदाय के सैकड़ों लोग सड़क पर उतर कर वीरगंज पुलिस फायरिंग के विरोध में प्रदर्शन किया तथा नेपाल सरकार के विरोध में नारेबाजी की. प्रदर्शनकारी पूरे शहर का परिक्रमा करते हुए गौर-बैरगनिया रोड में नो-मेंस लैंड पर धरना व नाकेबंदी में शामिल हो गये. मधेशी मोरचा के नेता योगेंद्र यादव ने बताया कि वीरगंज में धरना व नाकेबंदी कर रहे आंदोलनकारियों को पुलिस द्वारा खदेड़े जाने व फायरिंग में रक्सौल के नया टोला निवासी आशीष कुमार राम(24 वर्ष) की मौत हो गयी एवं दर्जन भर लोग जख्मी हो गये. इसी के विरोध में उक्त प्रदर्शन किया जा रहा है. प्रदर्शन में गांव-गांव से ट्रैक्टर पर सवार लोग बांस के फट्ठा लेकर पहुंचे थे. गोपाल सेवा समिति के अध्यक्ष हेमकांत यादव ने कहा कि लंबे समय से मधेश आंदोलन जारी है, इसके बावजूद सरकार मधेशियों की मांगों के प्रति गंभीर नहीं है. वार्ता के नाम पर नाटक किया जा रहा है. साजिश के तहत आंदोलन को दबाने की कोशिश हो रही है. वीरगंज पुलिस फायरिंग में भारतीय युवक की मौत से जनता में भारी आक्रोश है. वीरगंज फायरिंग के विरोध में गरुड़ा, पीपरा बाजार, समनपुर, कटहरिया, औरइया आदि ग्रामीण इलाके में भी प्रदर्शन किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version