आशीष को घसीटते ले गयी पुलिस

सीतामढ़ी/रक्सौल : मधेशी आंदोलनकारियों और नेपाल पुलिस के बीच हुई झड़प के क्रम में भारतीय युवक आशीष कुमार को गोली गली, जिससे उसकी मौत हो गई. घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आशीष को नो-मेंस लैंड एरीया में गोली मारने के बाद नेपाल पुलिस घसीटते हुए नेपाली इलाके में ले गयी. इसके बाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 3, 2015 2:46 AM

सीतामढ़ी/रक्सौल : मधेशी आंदोलनकारियों और नेपाल पुलिस के बीच हुई झड़प के क्रम में भारतीय युवक आशीष कुमार को गोली गली, जिससे उसकी मौत हो गई. घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आशीष को नो-मेंस लैंड एरीया में गोली मारने के बाद नेपाल पुलिस घसीटते हुए नेपाली इलाके में ले गयी.

इसके बाद एबंलुेंस से शव को नारायणी उपक्षेत्रिय अस्पताल में भेज दिया. इसके बाद भारतीय लोगों ने इसका विरोध किया और पुल पर बैठे मधेशी नेताओं के साथ नोक-झोंक की. इस दौरान नेपाल सद्भावना पार्टी के निजामूदिन समानी और एक महिला नेत्री के साथ मारपीट की गई है.
बाद में स्थानीय प्रशासन के सहयोग से स्थिति पर काबू पाया जा सका और मधेशी नेताओं को भीड़ से अलग हटाया गया. इधर नारायणी उपक्षेत्रिय अस्पताल के सूत्रों की माने तो आशीष को सर में पीछे से गोली लगी है. जिसके बाद उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई है. समाचार लिखे जाने तक मृतक के परिजन व हजारों की संख्या में लोग नारायणी अस्पताल वीरगंज में जमा थे. वही, वीरगंज में अनिश्चिकालित कर्फ्यू को देखते हुए नेपाल सरकार ने एक फिर से वीरगंज में अनिश्चिकालित कर्फ्यू लगा दिया है. अबकी बार कर्फ्यू नो-मेंस लैंड के बाद शुरू हो रहे नेपाली सीमा से लेकर पॉवर हाउस तक लगाया है.
घटना के बाद एसडीपीओ रक्सौल राकेश कुमार सीमा पर कैंप कर रहे है. पुलिस किसी भी भारतीय नागरिक को नेपाल में प्रवेश करने से रोक रही है. हालांकि रक्सौल में घटना के बाद तनाव व्यापत है तो रक्सौल के युवक के मौत के बाद मधेशी नेता बॉर्डर से गायब हो गये है. जबकि खबर लिखे जाने तक तनाव के बीच कुछ मधेशी जनता नो-मेंस लैंड पर बैठे हुये है और भारत और नेपाल के बीच आवागमन को बाधित किये हुये हैं.
उधर, मधेशी आंदोलनकारियों और नेपाल पुलिस की झड़प के दौरान नेपाल पुलिस के द्वारा भारतीय युवक पर नो-मेंस लैंड में सीर पर गोली मारने के मामले के बाद सोमवार की देर शाम जिलाधिकारी अनुपम कुमार व एसपी जितेन्द्र राणा रक्सौल पहुंचे है. अधिकारीद्वय ने स्थानीय अधिकारियों से वार्ता कर स्थिति की जानकारी ली है.
समाचार लिखे जाने तक दोनो अधिकारी कस्टम कार्यालय में कस्टम अधिकारी व स्थानीय पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों के साथ वार्ता कर रहे है.

Next Article

Exit mobile version