10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संवेदक ने बंद किया पुल का शेष नर्मिाण कार्य

संवेदक ने बंद किया पुल का शेष निर्माण कार्य फोटो-34 बिना पहुंच पथ का नवनिर्मित पुल.पुपरी-चोरौत पथ के नारी घाट पुल का हालबारिश के दिनों में आवागमन में हो रही परेशानी प्रतिनिधि, पुपरी. चोरौत प्रखंड को अनुमंडल मुख्यालय से जोड़ने वाली मुख्य सड़क पुपरी-चोरौत पथ के मध्य स्थित बेहटा नारी घाट जर्जर पुल के बगल […]

संवेदक ने बंद किया पुल का शेष निर्माण कार्य फोटो-34 बिना पहुंच पथ का नवनिर्मित पुल.पुपरी-चोरौत पथ के नारी घाट पुल का हालबारिश के दिनों में आवागमन में हो रही परेशानी प्रतिनिधि, पुपरी. चोरौत प्रखंड को अनुमंडल मुख्यालय से जोड़ने वाली मुख्य सड़क पुपरी-चोरौत पथ के मध्य स्थित बेहटा नारी घाट जर्जर पुल के बगल में बन रहे निर्माणाधीन पुल का शेष बचे निर्माण कार्य को संवेदक द्वारा बंद कर दिया गया है. पुल का निर्माण कार्य बंद किये जाने से हल्की बारिश या नेपाल तराइ क्षेत्र में वर्षा होने पर नदी के बीच बनाये गये लचका पर पानी चढ़ने पर क्षेत्रवासियों को आवागमन में काफी कठिनाइयां व परेशानियों से जूझना पड़ सकता है. पुल का निर्माण कार्य पीएमजीएसवाइ के तहत कराया जा रहा है. पुल निर्माण के संवेदक का कहना है कि विभाग द्वारा पुल का एप्रोच पथ का टेंडर में नहीं होने के कारण निर्माण कार्य रोक दिया गया है. साथ ही संवेदक का यह भी कहना है कि पुल में लचका बनाने का अलग से किसी प्रकार का कोई प्रावधान निविदा में नहीं दिये जाने से लचका पर अलग से राशि नहीं खर्च किया जा सकता है. हल्की बारिश या नेपाल में वर्षा होने या नेपाल द्वारा पानी छोड़ने पर पुल के लचका पर बाढ़ का पानी अक्सर चढ़ जाता है. विभागीय अधिकारी कर रहे अनदेखी कुछ महीने पूर्व लचका पर तेज करंट के धारा में कांवरियों की बस लचका पर पलटी मार दी. इसके बावजूद भी संबंधित विभाग द्वारा घटना को नजरअंदाज कर दिया गया. ग्रामीण कार्य विभाग के पुपरी प्रमंडल की अनदेखी के कारण लोग जान जोखिम में डाल कर निर्माणाधीन पुल के बगल में जर्जर लोहा पुल के ऊपर वाहन को पार कराने पर विवश है. पटना, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, सीतामढ़ी सहित विभिन्न शहरों को जानेवाली छोटी व बड़ी वाहनों के चालक समान व सवारी को उतार कर वाहन पास कराने पर मजबूर है. समाजसेवी अरविंद कुमार अमित, पूर्व मुखिया रामस्नेही पांडेय ने डीएम से पुल का संपर्क पथ की परेशानी को दूर करने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें