पंचायत उपचुनाव की प्रशासनिक तैयारी पूरी
सीतामढ़ीः जिले के सात प्रखंडों में उप मुखिया व उप सरपंच के नौ रिक्त पदों पर उपचुनाव होना है. चुनाव सात नवंबर 2013 को होना है. इसको लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी है. रिक्त पदों में आठ उप मुखिया का तो एक उप सरपंच का है. चुनाव के दिन ही मतगणना के साथ […]
सीतामढ़ीः जिले के सात प्रखंडों में उप मुखिया व उप सरपंच के नौ रिक्त पदों पर उपचुनाव होना है. चुनाव सात नवंबर 2013 को होना है. इसको लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी है. रिक्त पदों में आठ उप मुखिया का तो एक उप सरपंच का है. चुनाव के दिन ही मतगणना के साथ शपथ ग्रहण करा देना है.
किस पद का कहां चुनाव
रून्नीसैदपुर प्रखंड की रैन विशुनी पंचायत पंचायत में उप मुखिया पद पर उपचुनाव होना है. इसी तरह डुमरा प्रखंड की बेरवास व बखरी पंचायत, पुपरी प्रखंड की पुपरी पंचायत, परिहार प्रखंड की परसंडी पंचायत एवं सोनबरसा प्रखंड की पिपरा परसाइन व पुरंदाहा रजवाड़ा पश्चिमी पंचायत में उप मुखिया पद पर उप चुनाव होना है. वहीं मेजरगंज प्रखंड के डुमरी कला ग्राम कचहरी के उप सरपंच पद के लिए उपचुनाव होना है.
कहां पद रिक्त
बथनाहा के बखरी में मृत्यु के कारण उप मुखिया का पद रिक्त है. उसी प्रखंड की बथनाहा पश्चिमी पंचायत, पुपरी प्रखंड की पुपरी व मेजरगंज प्रखंड के डुमरी कला में पद से त्याग पत्र देने के चलते उप मुखिया व उप सरपंच का पद रिक्त है. वहीं रैन विशुनी, बेरवास, परसंडी, पिपरा परसाइन व पुरंदाहा रजवाड़ा पश्चिमी पंचायत में अविश्वास प्रस्ताव के चलते उप मुखिया का पद रिक्त है.
नियुक्त किये गये प्रेक्षक
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम डॉ प्रतिमा ने उपचुनाव के मद्देनजर वरीय पदाधिकारियों को प्रेक्षक नियुक्त किया है. रून्नीसैदपुर में होने वाले उप चुनाव के लिए डीडीसी मनोज कुमार सिंह प्रेक्षक नियुक्त किये गये हैं.
डुमरा व बथनाहा प्रखंड के प्रेक्षक डीआरडीए निदेशक मो नेसार अहमद तो पुपरी प्रखंड के प्रेक्षक अपर समाहर्ता प्रभु राम नियुक्त किये गये हैं. डीटीओ राजेश कुमार चौधरी परिहार प्रखंड के तो एसएफसी के जिला प्रबंधक राजीव रंजन सिंह सोनबरसा व मेजरगंज के प्रेक्षक बनाये गये हैं.