चाकू की नोंक पर बोलेरो लूटा

सीतामढ़ी/रुन्नीसैदपुर : निर्माणाधीन स्टेट हाइवे के रुन्नीसैदपुर-पुपरी पथ पर मंगलवार की देर शाम चार अपराधियों ने चालक को चाकू मार कर बोलेरो लूट ली. घटना के संबंध में चालक मुजफ्फरपुर जिले के सरैया थाना क्षेत्र के मंगौली गांव निवासी ललन कुमार राय के बयान पर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी में चालक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2015 6:57 PM

सीतामढ़ी/रुन्नीसैदपुर : निर्माणाधीन स्टेट हाइवे के रुन्नीसैदपुर-पुपरी पथ पर मंगलवार की देर शाम चार अपराधियों ने चालक को चाकू मार कर बोलेरो लूट ली. घटना के संबंध में चालक मुजफ्फरपुर जिले के सरैया थाना क्षेत्र के मंगौली गांव निवासी ललन कुमार राय के बयान पर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

प्राथमिकी में चालक ने बताया है कि वह अपनी बोलेरो नंबर-बीआर-06, पीसी-0960 ले कर मुजफ्फरपुर से ऑब्जर्बर के भाई को ले कर रुन्नीसैदपुर आया व बाजार में उतार कर एक पान की दुकान पर पान खाने लगा. इसी बीच चार अज्ञात युवक पहुंचा. एक युवक रोने का नाटक करते हुए अपनी मां का निधन होने का बहाना कर मेहसौल चौक छोड़ देने का आग्रह किया.

उसके झांसे में आ कर वह मेहसौल के लिए चल दिया. तीन बदमाश पीछे बैठ गया और एक युवक आगे चालक के बगल में बैठ गया. अपराधियों ने थाना क्षेत्र के बलिगढ़ चौक पर बोलेरो रुकवा कर एक पान दुकानदार को चाबी दे कर वापस बोलेरो पर बैठ गया व मेहसौल गांव से कुछ दूरी पर आ कर पिछली सीट पर बैठा एक अपराधी पीछे से अचानक चाकू से प्रहार कर दिया.

बगल में बैठा युवक भी चाकू से उसके चेहरे पर वार कर दिया. जान बचाने के लिए वह सीट के बगल से नीचे कूद गया. इसी बीच सभी अपराधी बोलेरो ले कर फरार हो गया. चालक किसी तरह मेहसौल गांव पहुंचा, जहां से उसे रून्नीसैदपुर पीएचसी में भरती कराया गया.

Next Article

Exit mobile version