चार घरों में 15 लाख की संपत्ति चोरी
सीतामढ़ी/सुप्पी : सहायक थाना क्षेत्र से महज दो किलोमीटर दूर राजपुर मनियारी गांव में बुधवार की रात अज्ञात चोरों ने पूर्व डीएम बैद्यनाथ चौधरी के भाई समेत चार के घरों में जम कर चोरी की. गृहस्वामी के परिजनों की गैर मौजूदगी में बंद घर का खिड़की व दरवाजा तोड़ कर नगदी, आभूषण, कीमती कपड़ा, बरतन […]
सीतामढ़ी/सुप्पी : सहायक थाना क्षेत्र से महज दो किलोमीटर दूर राजपुर मनियारी गांव में बुधवार की रात अज्ञात चोरों ने पूर्व डीएम बैद्यनाथ चौधरी के भाई समेत चार के घरों में जम कर चोरी की. गृहस्वामी के परिजनों की गैर मौजूदगी में बंद घर का खिड़की व दरवाजा तोड़ कर नगदी, आभूषण, कीमती कपड़ा, बरतन समेत करीब 15 लाख की संपत्ति चोरी होने की बात सामने आ रही है.
हालांकि गृहस्वामी के पहुंचने के बाद हीं चोरी गयी संपत्ति का सही ब्योरा मिल पायेगा. गृहस्वामी के पट्टीदार शशिभूषण चौधरी की सूचना पर सुप्पी सहायक थाना के सअनि अरविंद कुमार सिंह मौके पर पहुंच कर जांच-पड़ताल की. जानकारी के अनुसार, चोरों ने पूर्व डीएम के भाई नमोनाथ चौधरी,
विश्वनाथ चौधरी के अलावा निशांत चौधरी एवं मनीष चौधरी के घर में घुस कर चोरी को अंजाम दिया है. घर के सभी सदस्य नई दिल्ली, पटना एवं देश के दूसरे शहरों में रहते हैं. यहां इन लोगों का पैतृक संपत्ति है.
थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि चोरी के बारे में सूचना प्राप्त हुई है. जांच-पड़ताल के बाद हीं सही स्थिति का पता चलेगा. उधर थाना से महज दो किमी की दूरी पर चोरों की दु:साहसिक कार्रवाई से सुरक्षा पर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है.