आठ को होगी मतगणना, दिया प्रशक्षिण

डुमरा : अब जिला प्रशासन मतगणना की तैयारी में जुट गयी है. मतगणना से जुड़े अधिकारी व कर्मियों को गुरुवार को नेहरू भवन, डुमरा में प्रशिक्षण दिया गया. एडीएम डीएन मंडल, डीडीसी ए रहमान व डीपीओ ओमप्रकाश ने मतगणना पर्यवेक्षक, सहायक व प्रेक्षक को मतदों की गणना व प्रपत्रों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 5, 2015 7:17 PM

डुमरा : अब जिला प्रशासन मतगणना की तैयारी में जुट गयी है. मतगणना से जुड़े अधिकारी व कर्मियों को गुरुवार को नेहरू भवन, डुमरा में प्रशिक्षण दिया गया. एडीएम डीएन मंडल, डीडीसी ए रहमान व डीपीओ ओमप्रकाश ने मतगणना पर्यवेक्षक, सहायक व प्रेक्षक को मतदों की गणना व प्रपत्रों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी.

— 14 टेबल पर होगी मतगणना एमपी हाई स्कूल व डायट भवन, डुमरा में रविवार की सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू होगी. हर विधानसभा के मतों की गिनती के लिए 14 टेबल लगाये गये हैं. राउंडवार रिजल्ट की घोषणा की जायेगी. प्रत्येक राउंड के परिणाम को आयोग के वेबसाइट पर डाला जायेगा. निर्वाची पदाधिकारी को एक अलग टेबल होगा. अभ्यर्थी समेत 15 मतगणना अभिकर्ता हीं केंद्र पर जायेंगे. बता दें कि मतगणना केंद्र पर तीन स्तर पर सुरक्षा दस्ता तैनात किये गये हैं.

अभिकर्ता व अन्य को जांच के बाद हीं अंदर जाने दिया जायेगा. — पहले पोस्टल बैलेट की गणना मतगणना के दौरान पहले पोस्टल बैलेट की गणना की जायेगी.

कुल 7300 पोस्टल बैलेट है. रीगा विस क्षेत्र से 819 पोस्टल बैलेट प्राप्त हुआ है तो बथनाहा से 894, परिहार से 1123, सुरसंड से 814, बाजपट्टी से 729, सीतामढ़ी से 1803, रून्नीसैदपुर से 797 व बेलसंड विस क्षेत्र से 321 पोस्टल बैलेट प्राप्त हुआ है.

Next Article

Exit mobile version