मेगा उपहार वितरण समारोह

मेगा उपहार वितरण समारोहफोटो-49 ग्राहक को उपहार देते प्रोपराइटरडुमरा : शांतिनगर स्थित अभिनव ऑटो बजाज टेंपो एजेंसी में गुरुवार को मेगा उपहार वितरण समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें ग्राहकों को एएसओ वीरेंद्र कुमार व प्रोपराइटर राकेश शर्मा ने संयुक्त रुप से उपहार प्रदान किया. इस दौरान 50 ग्राहकों के बीच फ्रिज, एलसीडी टीवी, डीवीडी, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 5, 2015 8:06 PM

मेगा उपहार वितरण समारोहफोटो-49 ग्राहक को उपहार देते प्रोपराइटरडुमरा : शांतिनगर स्थित अभिनव ऑटो बजाज टेंपो एजेंसी में गुरुवार को मेगा उपहार वितरण समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें ग्राहकों को एएसओ वीरेंद्र कुमार व प्रोपराइटर राकेश शर्मा ने संयुक्त रुप से उपहार प्रदान किया. इस दौरान 50 ग्राहकों के बीच फ्रिज, एलसीडी टीवी, डीवीडी, कैमरा व मोबाइल वितरित की गयी. प्रोपराइटर श्री शर्मा ने बताया कि दीपावली व धनतेरस के अवसर पर कंपनी सभी खरीदारो को निश्चित उपहार प्रदान कर रही है. साथ हीं 30 नयी गाडि़यों की बुकिंग व सात गाडि़यों की बिक्री की गयी. समारोह के दौरान कंपनी की ओर से बजाज मैक्सिमा पावर क्लच टेंपो के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गयी.

Next Article

Exit mobile version