सीतामढ़ीः धनतेरस के अवसर पर बाइक बिक्री की धूम रही. ग्राहकों ने बाइक की जम कर खरीदारी की. गत वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष धनतेरस के अवसर पर बाइक की जम कर बिक्री हुई. बाइक बिक्री को लेकर दुकानदार प्रसन्न है और बल्ले-बल्ले कर रहे है. बिक्री को लेकर प्रभात खबर की टीम ने कुछ दुकानदारों से बात की. जिससे स्पष्ट हुआ कि बाइक बिक्री का आलम यह रहा कि कुछ दुकानदारों को ग्राहकों को वापस लौटाना पड़ा.
हरिओम टीवीएस के प्रोपराइटर अभिषेक साण्डिल्य ने कहा कि त वर्ष 75 बाइक की बिक्री हुई थी. इस वर्ष बढ़ कर 53 हो गयी है. शोरूम में बाइक नहीं रहने के कारण 20-25 ग्राहकों को वापस लौटाना पड़ा.
श्रीराम बजाज के प्रोपराइटर मनोज कुमार ने कहा कि पिछले वर्ष 62 बाइक की बिक्री हुई थी. इस वर्ष 78 बाइक बिका है. शोरूम में बाइक उपलब्ध रहने के कारण एक भी ग्राहक को वापस नहीं लौटना पड़ा. प्रिंस सुजुकी के प्रोपराइटर मो असद ने कहा कि पिछले वर्ष 21 बाइक बिका था. इस वर्ष 50 बाइक बिका है. ग्राहक को वापस नही लौटना पड़ा है. होंडा के प्रोपराइटर मनोज कुमार ने कहा कि पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष 100 बाइक की बिक्री अधिक हुई है. गत वर्ष 150 तो इस वर्ष 250 बाइक बिका है.