मतगणना आज, प्रशासनिक तैयारी पूरी

मतगणना आज, प्रशासनिक तैयारी पूरी फोटो. एसई-1 एसई-2 गांधी नगर भवन मतगणना केंद्र व जायजा लेते एसडीओ व अन्य.शिवहर. मतगणना को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच स्थानीय महात्मा गांधी नगर भवन में 8 नवंबर को मतगणना होगी. मतगणना की प्रक्रिया सुबह आठ बजे से शुरू होगी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 7, 2015 7:31 PM

मतगणना आज, प्रशासनिक तैयारी पूरी फोटो. एसई-1 एसई-2 गांधी नगर भवन मतगणना केंद्र व जायजा लेते एसडीओ व अन्य.शिवहर. मतगणना को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच स्थानीय महात्मा गांधी नगर भवन में 8 नवंबर को मतगणना होगी. मतगणना की प्रक्रिया सुबह आठ बजे से शुरू होगी. डीएम ने मतगणना के परिणाम आने पर विधि व्यवस्था को लेकर विजय जुलूस निकालने पर रोक लगा दी है. मतगणना के लिए 14 टेबुल लगाये गये हैं. वही कुल 87 कर्मियों को मतगणना कार्य में लगाया गया है. मतगणना केंद्र में पहुंचने के लिए गांधी नगर भवन के चाहरदिवारी से शॉटकट रास्ता बनाया गया है. डीएम ने सभी प्रत्याशी व उनके अभिकर्ता को सात बजे तक पहुंचने का निर्देश दिया है. मतगणना केंद्र के अंदर मोबाइल, केलकुलेटर व अन्य कोई भी इलेक्ट्रॉनिक समान ले जाने पर रोक लगा दी गयी है. वही धूम्रपान करने पर भी रोक है. विधि व्यवस्था को लेकर धारा 144 लगा दी गयी है. नगर भवन के अंदर पूर्वी भाग में सात व पश्चिमी भाग में सात टेबुल लगाया गया है. उधर, एसडीओ लालबाबू सिंह, डीसीएलआर अनिल कुमार सिंह,सीओ योगेश कुमार ने मतगणना केंद्र की तैयारी की जायजा लिया है.

Next Article

Exit mobile version