15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डुमरा व सीतामढ़ी में होगी सघन गश्ती

डुमरा व सीतामढ़ी में होगी सघन गश्ती सीतामढ़ी. मतगणना के मद्देनजर डुमरा व सीतामढ़ी नगर में पूरे दिन भर पुलिस व दंडाधिकारी गश्ती करेंगे. डीएम राजीव रौशन ने संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया है. कहा है कि गश्ती दल के अधिकारी विशेष रूप से डुमरा में मर्यादा पथ-कुमार चौक -शंकर चौक- पशुपालन कार्यालय-महिला कॉलेज-व्यवहार […]

डुमरा व सीतामढ़ी में होगी सघन गश्ती सीतामढ़ी. मतगणना के मद्देनजर डुमरा व सीतामढ़ी नगर में पूरे दिन भर पुलिस व दंडाधिकारी गश्ती करेंगे. डीएम राजीव रौशन ने संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया है. कहा है कि गश्ती दल के अधिकारी विशेष रूप से डुमरा में मर्यादा पथ-कुमार चौक -शंकर चौक- पशुपालन कार्यालय-महिला कॉलेज-व्यवहार न्यायालय-स्टेट बैंक-बड़ी बाजार वाली सड़क में गश्ती करेंगे. असामाजिक तत्वों पर नजर डीएम ने कहा है कि मतगणना के समय हार-जीत को ले तनाव व बाद में समर्थकों के बीच मारपीट की संभावना बनी रहती है, जिसका लाभ उठा कर असामाजिक तत्व सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास करते हैं. ऐसी स्थिति में गश्ती दल असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखने के साथ ही अपने-अपने क्षेत्रों में मुस्तैदी के साथ गश्ती करेंगे. नहीं निकलेगा विजय जुलूस तीनों एसडीओ को अपने-अपने अनुमंडल क्षेत्र में धारा 144 के अंतर्गत निषेधाज्ञा आदेश निर्गत करने को कहा गया है. बताया गया है कि आदर्श आचार संहिता 11 नवंबर 15 तक प्रभावी है. ऐसी स्थिति में किसी भी दल के विजयी अभ्यर्थी द्वारा विजय जुलूस नहीं निकाला जायेगा. एसडीओ उक्त आशय का अलग से आदेश निर्गत करेंगे. बगैर अनुमति नहीं लौटेंगेमतगणना स्थल पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी मतगणना के बाद स्थिति शांतिपूर्ण रहने पर एडीएम देव नारायण मंडल व सदर डीएसपी राजीव रंजन से अनुमति प्राप्त कर ही वापस लौटेंगे. हालांकि गश्ती दल रोस्टर में गश्ती कार्य जारी रखेंगे. ये अधिकारी करेंगे गश्ती डुमरा में गश्ती के लिए सदर अनुमंडल के कार्यपालक दंडाधिकारी शिलानाथ सिन्हा, परिहार एमओ आशिफ एकबाल, डुमरा के अवर निरीक्षक अनिरूद्ध सिंह व पुलिस केेंद्र के सहायक अवर निरीक्षक प्रेम शंकर सिन्हा की प्रतिनियुक्ति की गयी है. सीतामढ़ी नगर परिषद क्षेत्र में डीपीओ इफ्तेखार अहमद, रून्नीसैदपुर एमओ अनिल कुमार सिन्हा, नगर थाना के सहायक अवर निरीक्षक सुबोध ठाकुर व अवधेश सिंह की प्रतिनियुक्ति की गयी है. मेहसौल ओपी क्षेत्र में श्रम अधीक्षक विनोद कुमार, बेलसंड एमओ अजीत कुमार, मेहसौल ओपी के अभय नंदन कुमार व सहायक अवर निरीक्षक रामपुकार साफी गश्ती करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें