विस चुनाव की मतगणना आज, तैयारी पूरी
विस चुनाव की मतगणना आज, तैयारी पूरी फोटो नंबर- 18,19 एमपी हाइस्कूल मतगणना केंद्र पर तैनात जवान व प्रशिक्षण देते अधिकारी. सीतामढ़ी. विधानसभा चुनाव को लेकर एक नंबर को हुए मतदान की मतगणना शनिवार को होनी है. एक सप्ताह पूर्व से ही जिला प्रशासन मतगणना की तैयारी में जुटी थी. तैयारी पूरी कर ली गयी […]
विस चुनाव की मतगणना आज, तैयारी पूरी फोटो नंबर- 18,19 एमपी हाइस्कूल मतगणना केंद्र पर तैनात जवान व प्रशिक्षण देते अधिकारी. सीतामढ़ी. विधानसभा चुनाव को लेकर एक नंबर को हुए मतदान की मतगणना शनिवार को होनी है. एक सप्ताह पूर्व से ही जिला प्रशासन मतगणना की तैयारी में जुटी थी. तैयारी पूरी कर ली गयी है. सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू होगी. यहां पर होगी मतगणना रीगा, बथनाहा, परिहार, सुरसंड, सीतामढ़ी व बेलसंड विस क्षेत्र की मतगणना एमपी हाई स्कूल, डुमरा में तो बाजपट्टी व रून्नीसैदपुर की मतगणना डायट भवन, डुमरा के हॉल नंबर क्रमश: सात व आठ में होगी. हर विस क्षेत्र के लिए 14-14 मतगणना टेबल बनाये गये हैं. निर्वाची पदाधिकारी के लिए एक अलग टेबल होगा. आज मिलेगी विस क्षेत्र की जानकारी आठों विस क्षेत्रों की मतगणना के लिए प्रत्येक टेबल पर पर्यवेक्षक व सहायक स्टैटिक प्रेक्षक की प्रतिनियुक्ति की जा चुकी है. वैसे इन्हें शनिवार को मतगणना के दिन ही विस क्षेत्र व टेबल की जानकारी मिल पायेगी. कर्मियों को शुक्रवार को नेहरू भवन डुमरा में एसडीसी कुमारिल सत्य नंदन व अन्य पदाधिकारियों ने मतगणना का प्रशिक्षण दिया. गुलाबी रंग का होगा प्रवेश पत्र मतगणना पर्यवेक्षक, सहायक व स्टैटिक प्रेक्षक को गुलाबी रंग का प्रवेश पत्र निर्गत किया जायेगा. सभी विस क्षेत्र के वज्रगृह प्रभारी पदाधिकारी व निर्वाची पदाधिकारी सुबह छह बजे मतगणना स्थल पर पहुंच जायेंगे और सुबह आठ बजे अभ्यर्थी व प्रेक्षक की मौजूदगी में वज्रगृह खोलना सुनिश्चत करेंगे. इसकी वीडियोग्राफी भी होगी. लगाया सीसीटीवी कैमरा प्रत्येक मतगणना कक्ष में दो-दो सीसी टीवी कैमरा लगाया गया है. सीसी टीवी का डिसप्ले मॉनीटर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम के कार्यालय कक्ष में लगाया गया है. यहीं से डीएम मतगणना कक्षों की गतिविधियों का पर्यवेक्षण करेंगे. सर्वप्रथम डाक मत पत्रों की गिनती सबसे पहले डाक मत पत्रों की गिनती होगी. आठ सितंबर को सुबह आठ बजे तक जो भी डाक मत पत्र प्राप्त होंगे, उनकी हीं गणना की जायेगी. डाकिया ललन प्रसाद डाक मत पत्र लेकर मतगणना स्थल पर जायेंगे. इन्हें भी प्रवेश पत्र निर्गत किया गया है.