15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डकहा रोग से बचाव को लगा टीका

डकहा रोग से बचाव को लगा टीका फोटो-26 दवा के साथ मौजूद चिकित्सकसोनबरसा. एसएसबी के द्वारा पशुपालन विभाग के सहयोग से शनिवार को प्रखंड के पुरंदाहा रजवाड़ा पंचायत के लक्ष्मीपुर गांव में शिविर लगा कर 250 पशुओं को डकहा रोग से बचाव के लिए टीका लगाया गया. एसएसबी के सहायक सेनानायक डा ललित देवड़ी के […]

डकहा रोग से बचाव को लगा टीका फोटो-26 दवा के साथ मौजूद चिकित्सकसोनबरसा. एसएसबी के द्वारा पशुपालन विभाग के सहयोग से शनिवार को प्रखंड के पुरंदाहा रजवाड़ा पंचायत के लक्ष्मीपुर गांव में शिविर लगा कर 250 पशुओं को डकहा रोग से बचाव के लिए टीका लगाया गया. एसएसबी के सहायक सेनानायक डा ललित देवड़ी के नेतृत्व में सात सदस्यीय टीम ने गर्भधारण किये पशुओं को छोड़ कर शेष को टीका लगाया. साथ ही स्वास्थ्य की जांच कर जरूरी दवा भी दी गयी. 28 अक्तूबर को भी एसएसबी के द्वारा यहां शिविर लगा कर 550 पशुओं के बीच टीका के साथ दवा का वितरण किया गया था. डा देवड़ी ने किसानों को डकहा रोग से बचाव के बारे में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने कहा कि साफ सफाई से इस रोग को समाप्त किया जा सकता है. मालूम हो कि इलाके में अब तक दो दर्जन से अधिक पशुओं की इस बीमारी से मौत हो चुकी है. इससे किसानों को 25 लाख से अधिक की आर्थिक क्षति हो चुकी है. एसएसबी के द्वितीय सेनानायक मुन्ना सिंह की पहल पर क्षेत्र में शिविर लगाया गया. शिविर के दौरान प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डा विमल कुमार, एसएसबी के पशुपालन क्षेत्र अधिकारी शरवेंद्र कुमार, प्रखंड पशुपालन सहायक रामनरेश पंडित, प्रवीण कुमार, सुरेंद्र कुमार, रणवीर राय समेत अन्य लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें