भारत स्काउट गाइड का स्थापना दिवस मना

भारत स्काउट गाइड का स्थापना दिवस मना सीतामढ़ी. भारत स्काउट एंड गाइड का शनिवार को 66 वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया. मुख्य जिला आयुक्त रामकृपाल शर्मा ने नगरपालिका मिडिल स्कूल परिसर स्थित कार्यालय में झंडोत्तोलन किया. मौके पर जिला आयुक्त संजय कुमार बिररख, पूर्व सचिव रामचंद्र प्रसाद सिंह, पूर्व उप सभापति रामनरेश ठाकुर, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 7, 2015 7:31 PM

भारत स्काउट गाइड का स्थापना दिवस मना सीतामढ़ी. भारत स्काउट एंड गाइड का शनिवार को 66 वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया. मुख्य जिला आयुक्त रामकृपाल शर्मा ने नगरपालिका मिडिल स्कूल परिसर स्थित कार्यालय में झंडोत्तोलन किया. मौके पर जिला आयुक्त संजय कुमार बिररख, पूर्व सचिव रामचंद्र प्रसाद सिंह, पूर्व उप सभापति रामनरेश ठाकुर, उप सभापति निर्मला मिश्रा, विद्या दास, मो कमरूल होदा, कर्मवीर पासवान ने स्थापना दिवस के बारे में विस्तृत जानकारी दी. राष्ट्रपति स्काउट प्रशिक्षक नवनीश कुमार ने स्काउट गाइड के बच्चे-बच्चियों के साथ स्थापना दिवस पर अपने-अपने विचार व्यक्त किये. उप सभापति गौरीशंकर चौधरी ने स्काउट एवं गाइड के बच्चे बच्चियों को कर्तव्य बोध कराते हुए इसकी महत्ता पर विस्तृत प्रकाश डाला एवं आगत सज्जनों को धन्यवाद ज्ञापित किया. जिला संगठन आयुक्त कैलाश सिंह ने मंच संचालन किया. इस अवसर पर उदय चंद्र मिश्र, मीरा सुंदरम, शारदा शंकर, सुशील कुमार, कृष्ण विनोद ठाकुर, मुकेश ठाकुर, उमाशंकर प्रसाद सिंह, रवींद्र कुमार, कुमारी अनामिका, राम जानकी महतो, विपिन कुमार प्रसाद ने सराहनीय योगदान दिया.

Next Article

Exit mobile version