विभिन्न जाति समूहों ने गौर में निकाला जुलूस फोटो-28 बांस व बल्ला के साथ जुलूस में शामिल लोग, 29 ट्रैक्टर से शामिल होने जाते लोग, 30 व 31 गौर की जुलूस में शामिल मधेशी व छात्रनेपाल में मधेश आंदोलन 85 वें दिन भी जारीनिषाद संघ समेत अन्य ने किया एकता का प्रदर्शनप्रतिनिधि, बैरगनिया. सीमावर्ती नेपाल के गौर में मधेश आंदोलन शनिवार को 85 वें दिन भी जारी रहा. विभिन्न जाति समूहों द्वारा गौर शहर में रैली व जुलूस निकाला गया. जुलूस में शामिल हजारों लोग नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली, पूर्व प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहाल उर्फ प्रचंड एवं माधव कुमार नेपाल के विरोध में जम कर नारेबाजी की. गणतांत्रिक राष्ट्रीय निषाद संघ एवं थारु कल्याणकारिणी सभा द्वारा विशाल जुलूस निकाला गया. इसके अलावा चौरसिया समाज, नोनिया समाज के सैकड़ों लोगों ने भी रैली निकाल कर मधेश आंदोलन में अपनी एकता का प्रदर्शन किया. गौर के मधेश क्रांति चौक से निकला जुलूस व रैली शहर के विभिन्न मार्ग का भ्रमण कर नो-मेंस लैंड पहुंचा, जहां मधेशी मोरचा के दर्जनों कार्यकर्ता गौर-बैरगनिया मार्ग की नाकेबंदी कर धरना दे रहे हैं. मालूम हो कि जातीय समितियों द्वारा पिछले एक सप्ताह से लगातार विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. दीपावली एवं छठ पर्व के अवसर पर भी आंदोलन रफ्तार कर रहा है. मधेशी मुसलिम, दलित, आदिवासी, महिला, पिछड़ा वर्ग द्वारा प्रतिदिन प्रदर्शन किया जा रहा है. जातीय पहचान एवं परंपरागत हथियार के साथ जुलूस व रैलियां निकाली जा रही है.
विभन्नि जाति समूहों ने गौर में निकाला जुलूस
विभिन्न जाति समूहों ने गौर में निकाला जुलूस फोटो-28 बांस व बल्ला के साथ जुलूस में शामिल लोग, 29 ट्रैक्टर से शामिल होने जाते लोग, 30 व 31 गौर की जुलूस में शामिल मधेशी व छात्रनेपाल में मधेश आंदोलन 85 वें दिन भी जारीनिषाद संघ समेत अन्य ने किया एकता का प्रदर्शनप्रतिनिधि, बैरगनिया. सीमावर्ती नेपाल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement