पांच नये चेहरे को मिली सफलता

पांच नये चेहरे को मिली सफलता सीतामढ़ी. विस चुनाव में पांच नये चेहरे को सफलता मिली है. कई पुराने चेहरे का जनता ने साथ छोड़ दिया है. इन पांच में से चार का संबंधित पार्टी से पुराना सरोकार रहा है और वे पार्टी की गतिविधियों में भी शामिल होते रहे हैं तो एक की पार्टी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 8, 2015 7:00 PM

पांच नये चेहरे को मिली सफलता सीतामढ़ी. विस चुनाव में पांच नये चेहरे को सफलता मिली है. कई पुराने चेहरे का जनता ने साथ छोड़ दिया है. इन पांच में से चार का संबंधित पार्टी से पुराना सरोकार रहा है और वे पार्टी की गतिविधियों में भी शामिल होते रहे हैं तो एक की पार्टी के कार्यक्रमों से कोई खास लेना-देना नहीं था. बावजूद जनता ने उसे अपना समर्थन दिया. इन नये चेहरे को मिला समर्थन रून्नीसैदपुर विस क्षेत्र से राजद प्रत्याशी के रूप में निर्वाचित मंगीता देवी पहली बार विस चुनाव मैदान में थी. उनके ससुर स्व भोला राय कभी रून्नीसैदपुर से विधायक हुआ करते थे और वे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के काफी नजदीकी माने जाते थे. संभवत: यही कारण है कि लालू प्रसाद ने स्व भोला राय की पुत्रवधू को अपना प्रत्याशी बनाया और वह सफल भी रही. रीगा से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में अमित कुमार टुन्ना निर्वाचित हुए हैं. वे भी पहली बार जीते हैं. वे दूसरी बार अपना भाग्य आजमाये थे. सीतामढ़ी विस क्षेत्र से राजद प्रत्याशी के रूप में निर्वाचित सुनील कुशवाहा को भी पहली बार में हीं सफलता मिली है. सुरसंड से राजद प्रत्याशी सैयद अब्बू दौजाना को भी पहली बार विधायक बनने का मौका मिला है. परिहार से भाजपा प्रत्याशी गायत्री देवी का भी किस्मत साथ दिया. वह पहली बार चुनाव मैदान में उतरी और सफल भी रही. बता दें कि गायत्री देवी ने राजद प्रत्याशी सह राजद के प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामचंद्र पूर्वे को पराजित किया है.

Next Article

Exit mobile version