profilePicture

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हुआ मतगणना

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हुआ मतगणना एसई 4 मतगणना केंद्र पर कैंप किये प्रेक्षक व डीएम. एसइ-5मतगणना केंद्र पर तैनात पुलिस बलशिवहर. मतगणना कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हुआ. इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी व प्रेक्षक मतगणना केंद्र पर कैंप किये रहे. वही विधि व्यवस्था में एसपी अश्वनी कुमार व एसडीपीओ के साथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 8, 2015 8:04 PM

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हुआ मतगणना एसई 4 मतगणना केंद्र पर कैंप किये प्रेक्षक व डीएम. एसइ-5मतगणना केंद्र पर तैनात पुलिस बलशिवहर. मतगणना कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हुआ. इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी व प्रेक्षक मतगणना केंद्र पर कैंप किये रहे. वही विधि व्यवस्था में एसपी अश्वनी कुमार व एसडीपीओ के साथ प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी व कर्मी गतिशील रहे. अनुमंडल कार्यालय में मिडिया सेल बनाये जाने से मिडिया कर्मी में प्रारंभ में क्षोभ देखा गया किंतु प्रभारी डीपीआरओ वैसुर रहमान अंसारी के कर्तव्य के प्रति संजीदगी से मिडिया कर्मी का आक्रोश शांत हो गया. मतगणना केंद्र के आस पास समर्थकों को देखा गया किंतु प्रशासन की संजीदगी से वे भी शांति बनाये रखे.

Next Article

Exit mobile version