रालोसपा ने राम कुमार से मांगा इस्तीफा

रालोसपा ने राम कुमार से मांगा इस्तीफा सीतामढ़ी. बिहार प्रदेश राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के संयुक्त सचिव सह अधिवक्ता श्रीनिवास कुमार मिश्रा समेत अन्य नेताओं ने सीतामढ़ी से पार्टी सांसद राम कुमार शर्मा से विधानसभा चुनाव में खराब प्रदर्शन के लिए नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देने की मांग की है. श्री मिश्रा ने रविवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 8, 2015 8:20 PM

रालोसपा ने राम कुमार से मांगा इस्तीफा सीतामढ़ी. बिहार प्रदेश राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के संयुक्त सचिव सह अधिवक्ता श्रीनिवास कुमार मिश्रा समेत अन्य नेताओं ने सीतामढ़ी से पार्टी सांसद राम कुमार शर्मा से विधानसभा चुनाव में खराब प्रदर्शन के लिए नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देने की मांग की है. श्री मिश्रा ने रविवार को जारी प्रेस बयान में कहा है कि एनडीए को इस हार का समीक्षा करना चाहिए. कार्यकर्ता के अति उत्साही व पुराने कार्यकर्ताओं की उपेक्षा के कारण राजग की हार हुई है. टिकट वितरण में बरती गयी अनियमितता भी हार का कारण बना. सांसद से इस्तीफा मांगनेवालों में रालोसपा किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अधिवक्ता अशोक कुमार, महासचिव शैलेंद्र कुमार सिंह, राम निवास मिश्रा, संजय कुमार शर्मा आदि शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version