सबसे अधिक मत से जीते दौजाना

सबसे अधिक मत से जीते दौजाना सीतामढ़ी. जिले के सभी आठ विधानसभा क्षेत्रों में सबसे अधिक मतों से सैयद अब्बु दौजाना चुनाव जीते हैं. वे सुरसंड से राजद के प्रत्याशी थे. उन्होंने 23234 मतों के अंतर से जीत दर्ज की है. दूसरे नंबर पर अमित कुमार टुन्ना हैं. श्री टुन्ना रीगा विस से चुनाव जीते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 8, 2015 9:42 PM

सबसे अधिक मत से जीते दौजाना सीतामढ़ी. जिले के सभी आठ विधानसभा क्षेत्रों में सबसे अधिक मतों से सैयद अब्बु दौजाना चुनाव जीते हैं. वे सुरसंड से राजद के प्रत्याशी थे. उन्होंने 23234 मतों के अंतर से जीत दर्ज की है. दूसरे नंबर पर अमित कुमार टुन्ना हैं. श्री टुन्ना रीगा विस से चुनाव जीते हैं. वे भाजपा के मोतीलाल प्रसाद को 22752 मतों से पराजित किया है. 20166 वोट से दिनकर जीते बथनाहा विस क्षेत्र से भाजपा के दिनकर राम 20166 मतों के अंतर से जीत कर एक रिकॉर्ड बनाया है. सबसे कम मतों के अंतर से गायत्री देवी निर्वाचित घोषित की गयी है. वह परिहार से भाजपा प्रत्याशी थी. वह 4017 मतों से जीती हैं. बाजपट्टी से डॉ रंजू गीता 16946 तो सीतामढ़ी से सुनील कुमार 14774 मतों के अंतर से विजयी हुए हैं. रून्नीसैदपुर से मंगीता देवी 14110 तो बेलसंड से सुनीता सिंह चौहान 5520 मतों के अंतर से जीती हैं. बॉक्स में :-अमित कुमार ने भी बनाया रिकार्ड सीतामढ़ी. सुरसंड विस क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी अमित कुमार उर्फ माधव चौधरी भले ही चुनाव हार गये हैं, लेकिन एक निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में राजद प्रत्याशी अबु दौजाना को टक्कर देकर एक रिकॉर्ड बनाये हैं. जिले के सभी आठ विधानसभा क्षेत्रों में श्री चौधरी एक मात्र निर्दलीय प्रत्याशी रहे जो निकटतम प्रतिद्वंदी रहे. सुरसंड से हम के प्रत्याशी व पूर्व मंत्री मो शाहिद अली खां 13954 मत पाकर चौथे नंबर पर रहे. सुरसंड के एक मुखिया पप्पू कुमार चौधरी 15662 मत पाकर तीसरे स्थान पर रहें. यानी सुरसंड विस क्षेत्र में निर्दलीय प्रत्याशियों ने एक अमिट छाप छोड़ा.

Next Article

Exit mobile version