रुझान आने के बाद बढ़ने लगी समर्थकों की भीड़
सीतामढ़ी : मतगणना के दिन रविवार की सुबह जिला मुख्यालय में चुनावी नतीजा को जानने के लिए समर्थकों में उत्साह का माहौल नही देखा गया. विभिन्न राजनीतिक दलों के इक्के-दुक्के समर्थक शंकर चौक, बड़ी बाजार, विश्वनाथपुर चौक, कुमार चौक व कोर्ट परिसर में देखे गये. इस बीच समर्थक व कार्यकर्ता टीवी पर रूझान देखते रहे. […]
सीतामढ़ी : मतगणना के दिन रविवार की सुबह जिला मुख्यालय में चुनावी नतीजा को जानने के लिए समर्थकों में उत्साह का माहौल नही देखा गया. विभिन्न राजनीतिक दलों के इक्के-दुक्के समर्थक शंकर चौक, बड़ी बाजार, विश्वनाथपुर चौक, कुमार चौक व कोर्ट परिसर में देखे गये. इस बीच समर्थक व कार्यकर्ता टीवी पर रूझान देखते रहे.
पहले एनडीए, बाद में महागंठबंधन ने फोड़े पटाखे : सुबह 10 बजे से पहले विभिन्न टीवी चैनलों पर एनडीए गंठबंधन के आगे रहने की खबर प्रसारित होने पर कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने पटाखा छोड़ कर खुशी का इजहार करना आरंभ कर दिया. 10 बजे के बाद महागंठबंधन के पक्ष में रूझान आने के बाद राजद, जदयू व कांग्रेस कार्यकर्ता व समर्थकों की भीड़ धीरे-धीरे जिला मुख्यालय में लगने लगी. दोपहर 12 बजते-बजते कोर्ट परिसर व हवाई अड्डा का मैदान पूरी तरह समर्थकों व कार्यकर्ताओं से पट गया.
मीडियाकर्मी से लेते रहे जानकारी
मतगणना केंद्र के अंदर का नतीजा जानने के लिए विभिन्न राजनीतिक दल के समर्थक लगातार मीडियाकर्मियों से संपर्क बनाये रखे. अखबार के दफ्तर की घंटी भी लगातार बजती रही.