सीएसपी संचालक से 60 हजार कैश, मोबाइल व बाइक की लूट
थाना क्षेत्र के परिहार-कुम्मा पथ में नोनाही गांव स्थित पानी टंकी के पास दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र (सीएसपी) संचालक से 60 हजार रुपये, मोबाइल व बाइक लूट लिया.
परिहार (सीतामढ़ी) थाना क्षेत्र के परिहार-कुम्मा पथ में नोनाही गांव स्थित पानी टंकी के पास दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र (सीएसपी) संचालक से 60 हजार रुपये, मोबाइल व बाइक लूट लिया. घटना दिन के करीब 3.30 बजे के आसपास की बतायी गयी है. इस घटना के संबंध में सीएसपी संचालक ने देर शाम स्थानीय थाने में आवेदन देकर अज्ञात बाइक सवार बदमाशों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. थानाध्यक्ष राज कुमार गौतम ने बताया प्राथमिक के बाद मामले की छानबीन शुरू की गयी है. जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र के बबुरवन गांव निवासी व एसबीआइ के सीएसपी संचालक वीरेंद्र कुमार परिहार स्थित बैंक से रुपये लेकर परवाहा चौक जा रहा था. तभी बीच रास्ते में पीछे से आए अपाचे बाइक सवार तीन अपराधी ने सीएसपी संचालक के बाइक में धक्का मार दी. सीएसपी संचालक लड़खड़ाते हुए बाइक रोक दी. बाइक रुकते ही तीनों अपराधियों ने जेब में रखे नकद 60 हजार रुपये बाइक की चाभी व एक मोबाइल लूटकर फरार हो गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है