पस्तिौल व कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार
पिस्तौल व कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार सुप्पी. स्थानीय सहायक थाने की पुलिस ने सोमवार को मनियारी नया मठ के समीप छापेमारी कर एक बाइक सवार युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार संजीव प्रसाद सिंह सुप्पी गांव का रहनेवाला है. तलाशी के दौरान उसके पास से एक देसी पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस एवं मोबाइल बरामद […]
पिस्तौल व कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार सुप्पी. स्थानीय सहायक थाने की पुलिस ने सोमवार को मनियारी नया मठ के समीप छापेमारी कर एक बाइक सवार युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार संजीव प्रसाद सिंह सुप्पी गांव का रहनेवाला है. तलाशी के दौरान उसके पास से एक देसी पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस एवं मोबाइल बरामद किया गया है. थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि सूचना के आधार पर उक्त कार्रवाई की गयी है. इस संबंध में आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया की जा रही है.