धर्मनिरपेक्षता की हुई विजय : शुक्ला

धर्मनिरपेक्षता की हुई विजय : शुक्ला सीतामढ़ी. कांग्रेस जिलाध्यक्ष विमल शुक्ला ने महागंठबंधन के विजय पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह धर्मनिरपेक्ष नीति एवं असहिष्णुता के विरुद्ध उठाये गये आवाज की जीत है. सोमवार को प्रेस बयान जारी कर उन्होंने कहा कि पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्षा सोनिया गांधी की धर्मनिरपेक्ष नीति तथा उपाध्यक्ष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 9, 2015 6:48 PM

धर्मनिरपेक्षता की हुई विजय : शुक्ला सीतामढ़ी. कांग्रेस जिलाध्यक्ष विमल शुक्ला ने महागंठबंधन के विजय पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह धर्मनिरपेक्ष नीति एवं असहिष्णुता के विरुद्ध उठाये गये आवाज की जीत है. सोमवार को प्रेस बयान जारी कर उन्होंने कहा कि पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्षा सोनिया गांधी की धर्मनिरपेक्ष नीति तथा उपाध्यक्ष राहुल गांधी के सफल संचालन और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकास व ईमानदारी पर बिहार की जनता ने मुहर लगायी है. श्री शुक्ला ने महागंठबंधन प्रत्याशियों की जीत पर शुभकामना एवं बधाई दी है. बधाई देनेवालों में उपाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार तिवारी, प्रवक्ता शिवशंकर शर्मा, परवेज आलम अंसारी, अर्जुन राम, ताराकांत झा, राजकुमार साह, किसान सेल के जिलाध्यक्ष संजय कुमार, मनीष शुक्ला, पप्पू परवीन समेत दर्जनों नेता शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version