सामाजिक कार्य के बदौलत जारी रहेगा राजनीतिक सफर : जान्हवी
सामाजिक कार्य के बदौलत जारी रहेगा राजनीतिक सफर : जान्हवी फोटो नंबर-36, जान्हवी सीतामढ़ी. सुरसंड विस क्षेत्र से दूसरे नंबर पर रहे निर्दलीय प्रत्याशी अमित कुमार उर्फ माधव की पत्नी जहान्वी ने कहा कि सामाजिक कार्य के बदौलत उनके पति का राजनीतिक सफर जारी रहेगा. कहा कि, व्यक्ति जीवन मे हर पल, हर क्षण नया […]
सामाजिक कार्य के बदौलत जारी रहेगा राजनीतिक सफर : जान्हवी फोटो नंबर-36, जान्हवी सीतामढ़ी. सुरसंड विस क्षेत्र से दूसरे नंबर पर रहे निर्दलीय प्रत्याशी अमित कुमार उर्फ माधव की पत्नी जहान्वी ने कहा कि सामाजिक कार्य के बदौलत उनके पति का राजनीतिक सफर जारी रहेगा. कहा कि, व्यक्ति जीवन मे हर पल, हर क्षण नया अनुभव के दौर से गुजरता है. अच्छा व बुरा, दोनों हर किसी के जीवन में परछाईं की तरह होता है. अगर अच्छा होने पर कोई खुश होता है तो बुरा वक्त का सामना करने का साहस भी रखना चाहिए. चूंकि समाज सेवा इनके अंदर कूट-कूट कर भरा है और किसी भी महत्वपूर्ण कार्य करने के लिए व्यक्ति का महत्वपूर्ण पद पर होना जरूरी होता है. चुनाव में पहली बार बिना किसी राजनीतिक पृष्ठ भूमि के अपना भाग्य आजमाने का साहस मेरे पति अमित कुमार ने किया. उम्मीद से बढ़ कर क्षेत्र के लोगों ने स्नेह, समर्थन व आशीर्वाद देने का काम किया. चुनाव नतीजा भले ही उनके पक्ष में नहीं हो सका, पर यह साफ हो गया कि आम जनता के दिल में माधव के प्रति स्नेह का भाव भरा है. अपने पति की ओर से वह क्षेत्र के उन साढ़े 29 हजार मतदाताओं के प्रति आभार व्यक्त करती हूं, जिन्होंने दलगत व जातिगत भावनाओं को किनारा कर क्षेत्र के विकास के लिए हमें प्रेरित करने में अहम भूमिका निभायी है. उन मतदाताओं को भी धन्यवाद देती हूं, जिन्होंने किसी न किसी बहाने चुनाव में उनसे पीछे रखने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ा. कारण कि उनका यह विरोध हीं उनके पति को लक्ष्य का राह दिखने वाला है. भरोसा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि आने वाले दिनों में सभी लोग चिंतन कर अपनी भूल सुधारने का प्रयास करेंगे. मैं खुद नहीं जानती कि किस कसूर का नतीजा आज उनके सामने है. वे खुद चिंतन कर अपनी भूल सुधार का प्रयास करेंगी और पुन: जनता के बीच आने का साहस करेंगी. सुरसंड विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं से वे एक ही आग्रह करना चाहती है कि सभी लोग सामाजिक एकता और आपसी भाईचारे को कायम रखते हुए क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए सदैव तत्पर रहे. कहा कि जहां तक वे और उनके पति का सवाल है तो विश्वास दिलाती है कि क्षेत्र के किसी भी कोना से जब भी जनता की एक आवाज उन तक आयेगी उनका अगला कदम उस चौखट के करीब होगा. हर दिन हर पल आम जनता की भावना का सम्मान, गरीबों की सेवा और क्षेत्र का विकास ही उनका सपना होगा. लोगों को रोजी-रोटी से जोड़ना तथा मान-सम्मान की रक्षा करना उद्देश्य होगा.