खरीदारी को उमड़ी ग्राहकों की भीड़
खरीदारी को उमड़ी ग्राहकों की भीड़ फोटो नंबर- 37 खरीदारी को ग्राहकों की भीड़. पुपरी. धनतेरस पर सोमवार को पूरे दिन स्थानीय बाजार में खरीदारी को ग्राहकों की भीड़ लगी रही. खास कर शहर के सोना-चांदी व बरतन की दुकानों पर अधिक भीड़ देखी गयी. इन ग्राहकों में हर तबके के लोग शामिल थे. देखा […]
खरीदारी को उमड़ी ग्राहकों की भीड़ फोटो नंबर- 37 खरीदारी को ग्राहकों की भीड़. पुपरी. धनतेरस पर सोमवार को पूरे दिन स्थानीय बाजार में खरीदारी को ग्राहकों की भीड़ लगी रही. खास कर शहर के सोना-चांदी व बरतन की दुकानों पर अधिक भीड़ देखी गयी. इन ग्राहकों में हर तबके के लोग शामिल थे. देखा गया कि सुखी-संपन्न परिवार के लोगों का ज्यादा रुख सोना-चांदी की दुकान की ओर थी तो साधारण तबके के लोग बरतन खरीद कर ही खुश नजर आ रहे थे. इस दौरान अप्रत्याशित भीड़ के चलते नगर की कई सड़कें जाम हो गयी. आवागमन में काफी परेशानी होने लगी. घंटों यातायात जाम की स्थिति में रही. रोग से मिलती है मुक्ति धनतेरस के संबंध में पंडित दीनबंधु मिश्र उर्फ ललन ने बताया कि धनवंतरी ऋषि के जन्मदिन के रूप में धनतेरस का त्योहार मनाया जाता है. ऐसी मान्यता है कि धनतेरस व्रत करने से प्राणी को कफ, पीत वायु जनित रोग से मुक्ति मिलता है. बताया कि धन के देवता कुबेर के पूजन का सर्वोत्तम दिन धनतेरस को ही माना गया है. धन की देवी लक्ष्मी की पूजन का प्रारंभिक चरण धनतेरस से प्रारंभ होता है. त्रयोदशी शिव उपासना के लिए श्रेष्ठ तिथि माना जाता है.