पार्टी की हार की वजह पुराने कार्यकर्ता : कुशवाहा
पार्टी की हार की वजह पुराने कार्यकर्ता : कुशवाहा सीतामढ़ी. राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के जिलाध्यक्ष राम लक्षण सिंह कुशवाहा ने विधानसभा चुनाव में पार्टी की हार के पीछे पुराने कार्यकर्ताओं द्वारा दूसरे दलों को मदद करना है. सोमवार को प्रेस बयान जारी कर उन्होंने कहा कि पार्टी के प्रदेश संयुक्त सचिव श्रीनिवास कुमार मिश्रा […]
पार्टी की हार की वजह पुराने कार्यकर्ता : कुशवाहा सीतामढ़ी. राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के जिलाध्यक्ष राम लक्षण सिंह कुशवाहा ने विधानसभा चुनाव में पार्टी की हार के पीछे पुराने कार्यकर्ताओं द्वारा दूसरे दलों को मदद करना है. सोमवार को प्रेस बयान जारी कर उन्होंने कहा कि पार्टी के प्रदेश संयुक्त सचिव श्रीनिवास कुमार मिश्रा द्वारा खुलेआम पार्टी के विरुद्ध कार्य करते हुए पाया गया है. इस परिस्थिति में श्री मिश्रा द्वारा नैतिकता की बात करना हास्यास्पद है. उन्हें पार्टी विरोधी कार्य करने के लिए प्रदेश कार्यालय को सूचना दे दी गयी है. जल्द हीं उन्हें पार्टी से निष्कासन की कार्रवाई की जायेगी. पार्टी समीक्षात्मक बैठक कर इस तरह के चरित्र वाले कार्यकर्ताओं को चिह्नित कर आगे भी कार्रवाई करेगी.