टुन्ना की जीत पर नेताओं की बधाई
टुन्ना की जीत पर नेताओं की बधाई बैरगनिया. महागंठबंधन के नवनिर्वाचित कांग्रेस विधायक अमित कुमार टुन्ना को महागंठबंधन के नेताओं ने सोमवार को प्रेस बयान जारी कर जीत की बधाई दी है. बधाई देनेवालों में राजद नेता अजय यादव, मनोज यादव, बिगु यादव, जमीरी लाल साह, रघुनाथ मंडल, राम प्रताप महतो, वीरेंद्र सहनी, धर्मेंद्र झा, […]
टुन्ना की जीत पर नेताओं की बधाई बैरगनिया. महागंठबंधन के नवनिर्वाचित कांग्रेस विधायक अमित कुमार टुन्ना को महागंठबंधन के नेताओं ने सोमवार को प्रेस बयान जारी कर जीत की बधाई दी है. बधाई देनेवालों में राजद नेता अजय यादव, मनोज यादव, बिगु यादव, जमीरी लाल साह, रघुनाथ मंडल, राम प्रताप महतो, वीरेंद्र सहनी, धर्मेंद्र झा, तनवीर आलम खां, नवेंदू शर्मा, कुणाल सिंह, चंद्रिका सिंह समेत अन्य लोग शामिल थे.