खतरे से निपटने के लिए तैयार है अग्निशामक दस्ता

खतरे से निपटने के लिए तैयार है अग्निशामक दस्ता शिवहर. जिला अग्निशामक पदाधिकारी अर्जुन सिंह ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि पटाखा घर से बाहर खुले मैदान में छोड़ें. वहीं बच्चों को पटाखा से दूर रखें. कहा कि जब तक घर में दीप जले तब तक जगे रहें. दीप बूझने या बूझाने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2015 6:50 PM

खतरे से निपटने के लिए तैयार है अग्निशामक दस्ता शिवहर. जिला अग्निशामक पदाधिकारी अर्जुन सिंह ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि पटाखा घर से बाहर खुले मैदान में छोड़ें. वहीं बच्चों को पटाखा से दूर रखें. कहा कि जब तक घर में दीप जले तब तक जगे रहें. दीप बूझने या बूझाने के बाद ही सोने जायें. फूस की झोपड़ी के आस पास कभी भी पटाखा नहीं छोड़ें. कहा कि फायर युनिट की दो गाड़ियां जिला कार्यालय व एक गाड़ी श्यामपुर भटहां में हर खतरे से निपटने के लिए तैयार हैं. कोई भी अगलगी की घटना पर मोबाइल न. 9631058564 पर संपर्क कर तुरंत सूचना दें.

Next Article

Exit mobile version