जनहित को करते रहेंगे संघर्ष : गुड्डी
जनहित को करते रहेंगे संघर्ष : गुड्डी फोटो : गुड्डी देवी रून्नीसैदपुर. रून्नीसैदपुर विस क्षेत्र से सपा प्रत्याशी रही निवर्तमान विधायक गुड्डी देवी ने चुनाव नतीजों पर संतोष व्यक्त किया है और कहा है कि वह जनता की भावना की कद्र करतीं हैं. जनहित के लिए संघर्ष का उनका कदम नहीं रूकेगा. क्षेत्र की जनता […]
जनहित को करते रहेंगे संघर्ष : गुड्डी फोटो : गुड्डी देवी रून्नीसैदपुर. रून्नीसैदपुर विस क्षेत्र से सपा प्रत्याशी रही निवर्तमान विधायक गुड्डी देवी ने चुनाव नतीजों पर संतोष व्यक्त किया है और कहा है कि वह जनता की भावना की कद्र करतीं हैं. जनहित के लिए संघर्ष का उनका कदम नहीं रूकेगा. क्षेत्र की जनता का स्नेह व समर्थन नहीं भूल सकती. जारी बयान में कहा है कि क्षेत्र के लिए नासूर बने काला पानी की समस्या, पुनर्वास, तटबंधों का पक्कीकरण, ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली व पेयजल आदि समस्याओं के निदान के लिए उनका प्रयास जारी रहेगा. कहा कि पार्टी स्तर पर विश्वासघात के बाद भी क्षेत्र के 16 हजार वोटरों का समर्थन प्राप्त हुआ, जिसे वह नहीं भूल सकती. कतिपय कारणों से जिन वोटरों ने मदद नहीं की, वह भी धन्यवाद के पात्र हैं. उन्हें विश्वास है कि आने वाले दिनों में सभी उनके साथ होंगे और क्षेत्र के विकास को लेकर संघर्ष में भागीदार रहेंगे. अब तक सत्ता के बूते समस्याओं का निदान करती रही, पर अब सड़क से सत्ता तक समस्याओं के निदान के लिए संघर्ष करेंगी.