पुलिस जीप से कुचल कर मां-बेटी जख्मी
पुलिस जीप से कुचल कर मां-बेटी जख्मी सोनबरसा. सोनबरसा-सीतामढ़ी एनएच 77 पर तिलंगी मोड़ के समीप मंगलवार की शाम सोनबरसा की ओर जा रही भिट्ठामोड़ ओपी के जीप से कुचल कर मां-बेटी गंभीर रुप से जख्मी हो गयी. जख्मी नागेंद्र महतो की पत्नी मरनी देवी(35 वर्ष) एवं पुत्री बबी कुमारी(6 वर्ष) को पीएचसी में प्राथमिक […]
पुलिस जीप से कुचल कर मां-बेटी जख्मी सोनबरसा. सोनबरसा-सीतामढ़ी एनएच 77 पर तिलंगी मोड़ के समीप मंगलवार की शाम सोनबरसा की ओर जा रही भिट्ठामोड़ ओपी के जीप से कुचल कर मां-बेटी गंभीर रुप से जख्मी हो गयी. जख्मी नागेंद्र महतो की पत्नी मरनी देवी(35 वर्ष) एवं पुत्री बबी कुमारी(6 वर्ष) को पीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. दुर्घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने दोस्तियां चौक के पास एनएच जाम कर दिया. सूचना मिलने पर बीडीओ कामिनी देवी, थानाध्यक्ष फूल देव चौधरी, अनि शंकर राम, रवींद्र कुमार सिंह, सअनि जयराम सिंह, भुतही ओपी प्रभारी सुभाष चंद्र सिंह पहुंच कर ग्रामीणों को समझा बुझा रहे हैं. जानकारी के अनुसार, भिट्ठामोड़ ओपी की गश्ती जीप(बीआर 30 6771) तेज रफ्तार से जा रही थी. दोनों मां और बेटी सीतामढ़ी से टेंपो पर सवार होकर घर के पास उतर रही थी. इसी बीच पुलिस जीप ने कुचल दिया.