लक्ष्मी-गणेश पूजा के तीन मुहूर्त

लक्ष्मी-गणेश पूजा के तीन मुहूर्त सीतामढ़ी. दीवाली के अवसर पर भक्तों ने लक्ष्मी-गणेश पूजा के लिए विशेष तैयारी की है. पूजा को पूरी तरह सफल बनाने के लिए पंडित प्रो गोविंद झा ने बताया है कि लक्ष्मी-गणेश पूजा के तीन मुहूर्त है बताया कि संध्या 5 से 7.30 बजे तक एक मुहूर्त है. दूसरा मुहूर्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2015 8:42 PM

लक्ष्मी-गणेश पूजा के तीन मुहूर्त सीतामढ़ी. दीवाली के अवसर पर भक्तों ने लक्ष्मी-गणेश पूजा के लिए विशेष तैयारी की है. पूजा को पूरी तरह सफल बनाने के लिए पंडित प्रो गोविंद झा ने बताया है कि लक्ष्मी-गणेश पूजा के तीन मुहूर्त है बताया कि संध्या 5 से 7.30 बजे तक एक मुहूर्त है. दूसरा मुहूर्त वृष लगन में रात 8 से 9.30 बजे तक है. जो सामान्य मुहूर्त है. पंडित झा के अनुसार सबसे शुभ मुहूर्त सिंह लगन में रात 12.23 बजे से है. इस मुहूर्त में पूजन करने से प्रचुर मात्रा में धन-धान्य की वृद्धि होती है. साथ ही दैहिक, दैविक व भौतिक तापों का नाश होता है. घर में लक्ष्मी व एश्वर्य का स्थायी वास होता है. सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है. पूजन विधि : पंडित गोविंद झा ने बताया कि सबसे पहले शुद्ध होकर कलश-गणेश की पूजन करे. फिर क्रमानुसार कुबेर, नवग्रह, षोडश, मातृका व लेखनी की पूजन करनी चाहिए. पंचामृत से षोडशोपचार पूजन करनी चाहिए. रजिस्टर, बही व वसना की भी पूजन करना चाहिए. इससे आय-व्यय की सही व सटीक जानकारी मिलती है.

Next Article

Exit mobile version