दीवाली पर ग्राहक जम कर किये खरीदारी

दीवाली पर ग्राहक जम कर किये खरीदारी फोटो नंबर- 23 पूजा बैटरी नामक दुकान में खरीदारी करते ग्राहक सीतामढ़ी. शहर के मेहसौल रोड स्थित पूजा बैटरी नामक दुकान से धनतेरस व दीवाली पर ग्राहकों ने जम कर खरीदारी की. बैटरी व अन्य सामान पर पूर्व से छूट की घोषणा से ग्राहकों को हर खरीदारी पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2015 8:42 PM

दीवाली पर ग्राहक जम कर किये खरीदारी फोटो नंबर- 23 पूजा बैटरी नामक दुकान में खरीदारी करते ग्राहक सीतामढ़ी. शहर के मेहसौल रोड स्थित पूजा बैटरी नामक दुकान से धनतेरस व दीवाली पर ग्राहकों ने जम कर खरीदारी की. बैटरी व अन्य सामान पर पूर्व से छूट की घोषणा से ग्राहकों को हर खरीदारी पर लाभ मिला. शॉपिंग फेस्टिवल पर मिलने वाले उपहार को लेकर भी उक्त दुकान पर अन्य दिनों की अपेक्षा सोमवार व मंगलवार को ग्राहकों की अच्छी-खासी भीड़ देखी गयी. इसके अलावा उन तमाम दुकानों पर ग्राहकों ने जम कर खरीदारी की और स्कीम व छूट का लाभ उठाया जो दुकान प्रभात खबर के शॉपिंग फेस्टिवल से जुड़े हुए हैं. हर रेंज का बैटरी व इनवर्टर पूजा बैटरी के प्रोपराइटर अशफाक खां ने बताया कि एपीसी ट्यूबलर बैटरी व साइन-वे इन्वर्टर के साथ हजार रुपये का ट्रॉली बतौर उपहार दिया जा रहा है. ग्राहक इसका लाभ उठा रहे हैं. बताया कि एक्साइड ट्यूबलर बैटरी व माइक्रो टेक इन्वर्टर भी उपलब्ध है. यह दोनों सामान बाजार भाव से कम पर बेची जा रही है. सभी गाडि़यों के बैटरी का रेंज भी स्टॉक है. बताया कि इस्ट मैन कंपनी का एम्पियर व ल्यूमिनश कंपनी का एम्पियर व बैटरी भी क्रमश: 60 व 48 माह की वारंटी पर बेची जा रही है. शॉपिंग फेस्टिवल के स्पॉन्सर में पूजा बैटरी के अलावा ओम श्री टीवीएस, प्रकाश स्टील, सीटी च्वाइस, बिरियानी महल, न्यू इलेक्ट्रॉनिक्स प्लाजा, ई-वर्ल्ड, भारत साउंड सर्विस व गंगा बैटरी शामिल है.

Next Article

Exit mobile version