बीआरजीएफ : 76.92 में से मात्र 2.07 लाख खर्च
बीआरजीएफ : 76.92 में से मात्र 2.07 लाख खर्च — बैरगनिया नगर पंचायत का है यह हाल — उपलब्धि पर सरकार ने जताया असंतोष सीतामढ़ी : किसी विभाग में पैसे के अभाव में योजनाएं बाधित है तो किसी में पैसा उपलब्ध रहने के बावजूद योजनाओं पर खर्च नहीं किया जा रहा है. कुछ ऐसा हीं […]
बीआरजीएफ : 76.92 में से मात्र 2.07 लाख खर्च — बैरगनिया नगर पंचायत का है यह हाल — उपलब्धि पर सरकार ने जताया असंतोष सीतामढ़ी : किसी विभाग में पैसे के अभाव में योजनाएं बाधित है तो किसी में पैसा उपलब्ध रहने के बावजूद योजनाओं पर खर्च नहीं किया जा रहा है. कुछ ऐसा हीं हाल नगर पंचायत, बैरगनिया का है. यहां बीआरजीएफ मद में पैसे की कोई कमी नहीं है, लेकिन कार्यपालक पदाधिकारी कतिपय कारणों से योजनाओं पर पैसे खर्च नहीं कर रहे हैं. इस तरह सरकार के काफी प्रयास के बावजूद नगर के लोगों को योजनाओं का समुचित लाभ नहीं मिल पा रहा है. — हाथ पर हाथ धरे हैं वार्ड पार्षद खास बात यह कि योजनाओं के प्रति सभापति व कार्यपालक पदाधिकारी गंभीर नहीं हैं तो वार्ड पार्षद भी कुछ नहीं बोल रहे हैं. वार्ड पार्षदों की खामोशी के चलते भी लोगों को सरकार की योजनाओं के लाभ से वंचित रहना पड़ रहा है. सरकार के एक पत्र से खुलासा हुआ है कि नगर पंचायत बैरगनिया को बीआरजीएफ मद में 76.92 लाख रुपये आवंटित किये गये थे, जिसमें से मात्र 2.07 लाख खर्च हो सका है. — एक भी योजना पूरी नहीं बताया गया है कि बीआरजीएफ के तहत नगर पंचायत में एक अप्रैल 15 तक 62.26 लाख रुपया शेष था. वर्ष 15-16 में सरकार से 14.66 लाख का आवंटन मिला. एक अप्रैल 15 तक 12 योजनाएं ली गयी थी. एक भी योजना पूरी नहीं हुई है. चालू वर्ष में सात योजनाएं ली गयी, जिसमें से मात्र दो पूरी हुई है. इस तरह 19 में से 17 योजनाएं लंबित है. इस उपलब्धि पर नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा ने असंतोष व्यक्त किया है. इस बाबत बैरगनिया के कार्यपालक पदाधिकारी को एक पत्र भेजा गया है.