काली पूजा के मौके पर भजन संध्या
काली पूजा के मौके पर भजन संध्या फोटो नंबर-23 काली पूजा को बना भव्य पंडाल बैरगनिया : नगर के स्पताल रोड स्थित काली मंदिर परिसर में दीवाली के अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. काली पूजा समिति द्वारा विशाल पंडाल का निर्माण कराया गया था. लाइटिंग से रात में पंडाल भव्य व आकर्षक […]
काली पूजा के मौके पर भजन संध्या फोटो नंबर-23 काली पूजा को बना भव्य पंडाल बैरगनिया : नगर के स्पताल रोड स्थित काली मंदिर परिसर में दीवाली के अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. काली पूजा समिति द्वारा विशाल पंडाल का निर्माण कराया गया था. लाइटिंग से रात में पंडाल भव्य व आकर्षक लग रहा था. भजन संध्या का लोगों ने खूब लुफ्त उठाया. कलाकारों ने भजन से लोगों का मन मोह लिया. मौके पर नगर पंचायत के सभापति मो वसीर अंसारी, जमीरी लाल साह, आयोजक समिति के संयोजक मनोज कुमार गुप्ता, पूर्व सभापति उमेश चंद्र जायसवाल समेत अन्य मौजूद थे.