सेवानिवृत्त स्वास्थ्यकर्मी से 95 हजार की ठगी
सेवानिवृत्त स्वास्थ्यकर्मी से 95 हजार की ठगी बेलसंड : थाना क्षेत्र के खोट्टा गांव निवासी सेवानिवृत्त स्वास्थ्यकर्मी केदार प्रसाद यादव से 95 हजार की ठगी का मामला प्रकाश में आया है. श्री यादव ने इस संबंध में बुधवार को प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी के अनुसार, उनके स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शिवहर शाखा स्थित […]
सेवानिवृत्त स्वास्थ्यकर्मी से 95 हजार की ठगी बेलसंड : थाना क्षेत्र के खोट्टा गांव निवासी सेवानिवृत्त स्वास्थ्यकर्मी केदार प्रसाद यादव से 95 हजार की ठगी का मामला प्रकाश में आया है. श्री यादव ने इस संबंध में बुधवार को प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी के अनुसार, उनके स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शिवहर शाखा स्थित बचत खाता संख्या-30354632977 से उक्त राशि की अवैध निकासी की गयी है. बताया है कि उनके मोबाइल पर मोबाइल संख्या-8877492685 से कॉल आया कि वह मुंबई से बोल रहा है. उनके बैंक एटीएम का पीन लॉक हो गया है. पीन ठीक करने के लिए पीन नंबर मांगा. पीन नंबर बताने के कुछ देर बाद हीं मोबाइल पर दो एसएमएस आया और खाता से उक्त राशि की निकासी कर ली गयी. अवर निरीक्षक धीरज कुमार मामले का अनुसंधान कर रहे हैं.