नहीं रहे गरीबों के हमदर्द महाजन — विधान पार्षद देवेश चंद्र ठाकुर ने दी श्रद्धांजलि — हृदय गति रूकने से महाजन का हुआ है निधन बाजपट्टी : प्रखंड के सरबारा गांव निवासी सूर्यदेव राय उर्फ महाजन (56) का निधन गुरुवार को हृदय गति रूक जाने से हो गया. वे गरीबों के हमदर्द थे. हर लोगों की सुख-दुख में शरीक होते थे. वे चौकीदार से सेवानिवृत्त थे. कहने के लिए तो वे छोटे पद पर थे, पर समाज व गांव के लिए कुछ ऐसे काम कर गये जो सुखी-संपन्न लोग नहीं कर पाते हैं. वे अपने निजी कोष से कई सड़कों व मंदिरों के साथ हीं अन्य निर्माण कार्य कराये थे. मिलनसार स्वभाव के होने के चलते सूर्यदेव राय को क्षेत्र के लोग प्यार से महाजन कह कर पुकारते थे. निधन की खबर सुनते हीं विधान पार्षद देवेश चंद्र ठाकुर सरबारा गांव पहुंचे और शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दिया. श्री ठाकुर ने महाजन को अपना छोटा भाई बताया और कहा कि निधन से उन्हें व्यक्तिगत क्षति हुई है. मौके पर अरुण कुमार गोप, मो मोदस्सीर, प्रो शैलेश कुमार झा, प्रो उमेश चंद्र झा, जदयू के प्रखंड अध्यक्ष श्याम बिहारी राय, विनोद राय, दिलीप सिंह, अजय कुमार व विलास राय समेत अन्य ने भी महाजन के निधन पर शोक व्यक्त किया है.
नहीं रहे गरीबों के हमदर्द महाजन
नहीं रहे गरीबों के हमदर्द महाजन — विधान पार्षद देवेश चंद्र ठाकुर ने दी श्रद्धांजलि — हृदय गति रूकने से महाजन का हुआ है निधन बाजपट्टी : प्रखंड के सरबारा गांव निवासी सूर्यदेव राय उर्फ महाजन (56) का निधन गुरुवार को हृदय गति रूक जाने से हो गया. वे गरीबों के हमदर्द थे. हर लोगों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement