डॉक्टर गायब, कराहता रहा जख्मी
सीतामढ़ीः डीएम डॉ प्रतिमा ने मंगलवार को जिला मुख्यालय डुमरा के कैलाशपुरी स्थित छठ घाट का निरीक्षण किया. बता दें कि डुमरा व कैलाशपुरी के बीच से लखनदेई नदी गुजरती है. इसी नदी के किनारे काफी संख्या में व्रती छठ करती हैं. नगर पंचायत के स्तर से घाट की साफ- सफाई करायी जाती है. सफाई […]
सीतामढ़ीः डीएम डॉ प्रतिमा ने मंगलवार को जिला मुख्यालय डुमरा के कैलाशपुरी स्थित छठ घाट का निरीक्षण किया. बता दें कि डुमरा व कैलाशपुरी के बीच से लखनदेई नदी गुजरती है. इसी नदी के किनारे काफी संख्या में व्रती छठ करती हैं. नगर पंचायत के स्तर से घाट की साफ- सफाई करायी जाती है. सफाई का जायजा लेने के लिए डीएम पहुंची थी. उनके साथ सदर एसडीओ महेंद्र कुमार व अन्य अधिकारी भी थे. नगर पंचायत द्वारा मजदूरों से नदी से जलकुंभी निकाल कर किनारे में ही डलवा दिया गया था.
इस पर नजर पड़ते ही डीएम ने वहां से जल कुंभी को हटवाने का आदेश दिया. इस तरह के और भी कई निर्देश उनके द्वारा दिये गये. इसी दौरान सदर एसडीओ के बॉडीगार्ड देवेंद्र प्रसाद नाले में लुढ़क गये. वे गंभीर रूप से जख्मी हो गये. उन्हें तुरंत डुमरा पीएचसी में लाया गया. वहां चिकित्सक नदारद थे. जख्मी व उनके शुभचिंतकों द्वारा पूछे जाने पर कर्मियों ने उन्हें बताया कि ड्यूटी चिकित्सक डॉ अशोक कुमार सिंह की है. फिलहाल वे नहीं हैं. उन्हें खबर कर दी गयी है. वे आते ही होंगे. इधर, बता दें कि हाल की यह दूसरी घटना है जब जख्मी के पीएचसी पहुंचने पर चिकित्सक गायब मिले हैं. यह हाल जिला मुख्यालय के पीएचसी का है. चिकित्सक की इस कार्यशैली की बाबत प्रयास के बावजूद प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से संपर्क नहीं हो सका, वहीं स्वास्थ्य प्रबंधक की मोबाइल पर संपर्क करने पर स्वीच ऑफ मिला.